Exclusive- क्वॉरेंटाइन सेंटर में बोरियत दूर करने चल रहा नागिन डांस, क्या है इस वायरल वीडियो का सच, कैसे मच गई है कांग्रेस में हलचल, पढ़िए पूरी खबर

वायरल वीडियो इस तरह सेंटर में कोरोना का खौफ दूर कर रही जनपद सदस्य

बालोद/डौंडी। डौंडी के एक सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में नागिन डांस का वीडियो सामने आया है। दैनिक बालोद न्यूज़ ने जब मामले की पड़ताल की तो एक रोचक किस्सा सामने आया कि यहां पर जनपद सदस्यों व अध्यक्ष को क्वॉरेंटाइन किया गया है जो पिछले दिनों सामान्य सभा की बैठक में शामिल हुए थे। उन्हें क्वारंटाइन इसलिए किया गया है क्योंकि बैठक में शामिल एक रेंजर कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अभी इन सदस्यों का कोरोना टेस्ट भी नहीं हुआ है लेकिन क्वॉरेंटाइन में बोरियत दूर करबे नागिन डांस शुरू हो गया है। वीडियो सोशल मीडिया में धोखे से वायरल हो गया है। जिसमें एक महिला जनपद सदस्य नागिन डांस गाने पर डांस कर रही।

ऐसे लीक हो गया वीडियो
दैनिक बालोद न्यूज़ ने जब वीडियो के वायरल होने की पड़ताल की तो किस्सा यह भी सामने आया कि जिनके मोबाइल से यह वीडियो शूटिंग किया गया है वह कोई और नहीं बल्कि जनपद के अध्यक्ष ही है। जिनसे धोखे से यह वीडियो उनके मोबाइल से लीक हो गया और व्हाट्सएप ग्रुप में चला गया। डौंडी कांग्रेसी के नाम से बने ग्रुप में धोखे से उन्होंने यह वीडियो शेयर कर दी। कुछ देर बाद उन्हें अपनी गलतियों का एहसास हुआ तो उन्होंने वीडियो डिलीट भी की। लेकिन तब तक ग्रुप के कई सदस्य वीडियो देख चुके थे और वीडियो को दूसरे ग्रुप में भी फॉरवर्ड कर चुके थे।

क्या बोले वीडियो शूट करने वाली जनपद अध्यक्ष

मामले में जब हमने डौंडी जनपद के अध्यक्ष बसंती दुग्गा से बात की तो उनका कहना था कि हम हाउसिंग बोर्ड के भवन में क्वॉरेंटाइन में है। वहां रहते हुए बोर लग रहा था इसलिए मोबाइल में गाना चालू कर समय बिता रहे थे। धोखे से यह ग्रुप में सेंड हो गया। जिसे मैंने डिलीट भी कर दिया था तो वहीं जब हमने वीडियो में नजर आ रही महिला जनपद सदस्य पुष्पा से बात करने की कोशिश की तो उनसे बात नहीं हो पाई।