डोंगरगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई माइनिंग कंपनी Antofagasta ऐप के माध्यम के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी न्यायिक रिमांड पर

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।थाना डोंगरगांव पुलिस ने ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी प्रवीण कुमार बाम्बेश्वर (30 वर्ष), निवासी वर्मा निवास, सिनेमा लाइन, डोंगरगांव, द्वारा UK की माइनिंग कंपनी Antofagasta में निवेश कराने के नाम पर लोगों से ₹1,98,200/- की धोखाधड़ी की गई थी।

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगांव श्री दिलीप सिंह सिसोदिया एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

ऐसे दिया गया झांसा

आरोपी प्रवीण बाम्बेश्वर ने जनवरी 2024 से सितम्बर 2024 के मध्य Antofagasta ऐप के माध्यम से स्थानीय लोगों को अधिक लाभ का झांसा देकर निवेश करवाया। आरोपी ने कंपनी को भारत सरकार की गरीबी उन्मूलन परियोजना के अंतर्गत और भारतीय स्टेट बैंक से संबद्ध बताते हुए लोगों से विश्वास अर्जित किया।

आरोपी द्वारा सेमीनार और व्यक्तिगत तौर पर लोगों को फर्जी दस्तावेज दिखाकर कंपनी में निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रार्थी पोखराम साहू सहित कई व्यक्तियों ने आरोपी के झांसे में आकर ऐप के माध्यम से बारकोड स्कैन कर मोटी रकम जमा की।

ठगी की पूरी साजिश

शुरुआत में निवेशकों को कमीशन एवं लाभ के रूप में छोटी राशि लौटाई गई, जिससे लोग विश्वास में आ गए। बाद में सितंबर 2024 में कंपनी ने रिफंड बंद कर दिया और रिफंड के लिए अतिरिक्त ₹6,000 टैक्स जमा करने की मांग की। शिकायत की आशंका होते ही आरोपी ने व्हाट्सएप ग्रुप से निवेशकों के नंबर हटा दिए।

गिरफ्तारी एवं कानूनी कार्रवाई

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। आरोपी ने साक्ष्य नष्ट करने के उद्देश्य से मोबाइल और सिम कार्ड भी नष्ट करने का प्रयास किया, जिसके चलते प्रकरण में धारा 238 बीएनएस भी जोड़ी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस की अपील

डोंगरगांव पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के ऑनलाइन निवेश, ऐप या स्कीम में बिना जांच परख के पैसे न लगाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी नजदीकी पुलिस थाना में अवश्य दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *