अंततः लूट की कहानी निकली झूठ, एक लाख 45 हजार की नहीं हुई थी लूट, किसान व फुटकर व्यापारी ने कर्ज से बचने रची थी साजिश, पुलिस ने जांच कर पकड़ा सच्चाई

बालोद ।बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम निपानी के रहने वाले मिथलेश साहू ने बालोद थाने में आज खुद के साथ ₹145000 की लूट होने की घटना पर शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने पूरी तत्परता से छानबीन की। मामले में एसपी के निर्देशन पर बालोद थाना प्रभारी गेंदसिंह ठाकुर गुरुर टीआई अरुण नेताम, अर्जुन्दा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू व साइबर एक्सपर्ट गुंडरदेही थाना प्रभारी रोहित मालेकर के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया था जो प्रार्थी के बताए जगह यानी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन करती रही लेकिन प्रार्थी के बयानों पर संदेह हो रहा था जिसके चलते उनके बयान के अनुसार ही जहां से उसने पैसा लाया था उस व्यक्ति तक धमतरी में पुलिस पहुंची लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई उसने ₹145000 लिया है। जिससे लूट कर कोई भाग गया हो। जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो प्रार्थी ने खुलासा किया कि उन्होंने कर्ज से बचने के लिए झूठी कहानी बताई थी। जांच में लूट की घटना झूठ साबित हुई। अब पुलिस प्रार्थी के खिलाफ ही मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है ।प्रार्थी ने शिकायत की थी कि उनके साथ शनिवार को धमतरी से वापसी के समय मुजगहन अमोरा के बीच दो व्यक्ति आए और उनकी आंख में मिर्च पाउडर डालकर पैसे लूट कर भाग गए थे। ज्ञात हो कि दैनिक बालोद न्यूज़ ने भी इस बात का खुलासा पहले ही कर दिया था कि प्रार्थी का बैकग्राउंड ठीक नहीं है। पहले भी गांव में वह खुद के घर में तीन लाख की चोरी होने की अफवाह उड़ा चुका है। कर्ज से बचने के लिए वह कई मनगढ़ंत कहानी बनाता है। इस केस में भी जांच में बात सामने आ चुकी थी कि यह लूट वास्तव में हुई नहीं है बल्कि किसान व फुटकर व्यापारी मिथलेश साहू कर्ज से बचने के लिए कहानी गढ़ रहा है।