जंगल में प्रेमी युगल का कंकाल मिला, इलाके में फैली दहशत लगभग दो माह पुरानी है कंकाल
पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक प्रेमी युगल का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। आसपास के लोगों में भय का माहौल है, वहीं कुछ लोग इसे जंगली जानवरों द्वारा शव को खाने की आशंका से जोड़कर देख रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार
यह कंकाल जंगल के भीतर एक दो माह पूर्व ग्राम अरजकुंड में एक लड़का और एक लड़की की गुम सुदगी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है दोनों का शव सुनसान इलाके बीच जंगल में पाया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों कंकाल को अपने कब्जे में लेकर दोनों शव को को लेकर जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है, हालांकि पुलिस अभी सभी संभावनाओं पर विचार कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि
कुछ समय पहले ग्राम अरजकुंड से एक युवक-युवती के लापता होने की चर्चा जोरो पर थी, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई थी। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के कारणों का पता चल सके।
फिलहाल, पुलिस दोनों शव के लापता व्यक्तियों की रिपोर्ट खंगाल रही है। क्या यह आत्महत्या का मामला है, या फिर कोई और गहरी साजिश? यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।