सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान में 2270 टीबी एवं 827 कुष्ठ के संभावित मरीज मिले

स्वास्थ्य विभाग एवं मितानिन की टीम घर-घर दे रही दस्तक

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग एवं मितानिन की टीम द्वारा सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान चलया जा रहा है। अभियान के तहत पिछले 9 दिनों में टीबी के 2 हजार 270 एवं कुष्ठ के 827 संभावित मरीज की पहचान की गई है। यह अभियान 21 दिसंबर 2022 तक जारी रहेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए के बंसोड़ ने बताया कि

शासन द्वारा टीबी एवं कुष्ठ रोगियों की पहचान कर जल्द से जल्द उपचार कर उन्हें रोग मुक्त करने के उद्देश्य से 1 से 21 दिसंबर तक सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं मितानिन की टीम गठित की गई है, जो घर, स्कूल, आश्रम, छात्रावास में पहुंचकर व्यक्तियों का परीक्षण कर रही है। 9 दिसंबर तक टीम टीबी एवं कुष्ठ खोज के लिए कुल 10 लाख 1 हजार 427 लोगों का परीक्षण किया गया है। जिले में टीबी के संभावित रोगी का प्रतिशत 0.226 है। इसी प्रकार कुष्ठ के संभावित रोगी का प्रतिशत 0.082 है।

डीटीओ डॉ अल्पना लूनिया ने बताया ने बताया कि सघन टीबी व कुष्ठ खोज अभियान के लिए स्वास्थ विभाग एवं मितानिन की टीम घर-घर दस्तक दे रही है। अभियान के तहत लक्षण वाले संभावित रोगियों के आंकड़े मिल रहे हैं। अभियान के लिए बीएमओ, डीपीएम, डीडीएम, सीपीएम, डीपीसी, बीपीएम, बीडीएम, कनिष्ठ सचिवालय, सहायक मितानिन, कोऑर्डिनेटर, मितानिन, लैब टेक्नीशियन, विभागीय अमले एसटीएलएस की संयुक्त टीम बनाकर कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *