छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। उनका शोध विषय “स्वच्छ भारत अभियान एवं समाज कार्य हस्तक्षेप” था। श्री साहू ने यह शोध कार्य अपने शोध निर्देशक डॉ. दीना नाथ यादव (सहायक प्राध्यापक, मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर छ.ग.) एवं सह-शोध निर्देशक डॉ. संजीव कुमार लवानिया (सहायक प्राध्यापक, पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय, बिलासपुर छ.ग.) के संयुक्त मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक पूरा किया। उनके शोध में स्वच्छ भारत अभियान के प्रभाव और समाज कार्य में उसके हस्तक्षेप का गहन विश्लेषण किया गया है।

इस उपलब्धि पर शोध निर्देशक, परिवारजनों, सहकर्मियों, जिला पंचायत राजनांदगांव की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरुचि सिंह, तथा अन्य अधिकारियों ने डॉ. साहू को बधाई दी। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके सामाजिक कार्यों की सराहना की। गौरतलब है कि डॉ. साहू वर्तमान में जिला पंचायत राजनांदगांव में जिला समन्वयक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस सफलता को समाज कार्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *