ब्रेकिंग न्यूज़ – लूट की घटना लूट या है झूठ, किसान ने खुद के साथ एक लाख 45 हजार लूट की घटना की शिकायत की, बालोद पुलिस जांच में जुटी
बालोद। ग्राम निपानी के रहने वाले किसान व फुटकर व्यापारी मिथलेश साहू ने खुद के साथ ₹145000 लूट होने की शिकायत बालोद थाने में की है। पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है लूट वास्तव में हुई है या फिर प्रार्थी झूठ बोल रहा है। प्रार्थी मिथलेश साहू का कहना है कि वह रात को धमतरी से अपनी बाइक से लौट रहा था। इस बीच दो अज्ञात बाइक सवार ने उनका पीछा करना शुरू किया और रास्ता रोककर उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उनसे पैसा छीन कर भाग गए। पुलिस सारे पहलुओं पर जांच कर रही है।
घटना रात को 9:00 बजे के आसपास बताई जा रही है लेकिन खुद थाने में दूसरे दिन यानी आज सुबह पहुंचा है इससे पुलिस को कई मामलों में सन्देह भी हो रहा है कि घटना हुई है या नहीं? गांव में प्रार्थी का बैकग्राउंड पता किया जा रहा है। जिसमें कई तरह के खुलासे भी हो रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट की टीम जांच में जुटी है कि घटना हुई है या नहीं? अगर हुई है तो अज्ञात आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।