राज्यपाल रमेन डेका ने गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम सिकोसा में पहुँचकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों का किया अवलोकन,इस योजना से लाभान्वित हितग्राही कमलेश साहू एवं बोधीराम से मुलाकात कर पुछा हालचाल
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं सहृदयता से अभिभूत हुए हितग्राही एवं ग्रामीण
दैनिक बालोद न्यूज।राज्यपाल रमेन डेका बालोद जिले में अपने दो दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम सिकोसा पहुँचकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत नवनिर्मित आवासों का अवलोकन किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री डेका प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के फलस्वरूप समाज के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए बेहतर आवास का निर्माण होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान ग्राम सिकोसा के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभान्वित हितग्राही श्री कमलेश साहू एवं श्री बोधीराम तथा उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल भी पुछा। श्री डेका ने इन दोनों हितग्राहियों से प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा शासन के अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से उन्हें मिल रहे लाभ के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान राज्यपाल श्री डेका ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को उपहार भेंटकर उन्हें नए आवास के सौगात मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
आज ग्राम सिकोसा में राज्यपाल रमेन डेका के आगमन को लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के साथ-साथ ग्रामीणों में भी बड़ी उत्सुकता देखने को मिला। राज्यपाल के अपने गांव में आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि राज्य के सर्वाेच्च संवैधानिक पद पर विराजमान व्यक्ति का अपने गांव में उपस्थित होना हम सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण क्षण है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल श्री रमेन डेका बालोद जिले में शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों से सीधे मुलाकात कर उनके वास्तविक स्थिति का पड़ताल करने वाले पहले राज्यपाल हैं। ग्रामीणों ने कहा कि राज्यपाल श्री डेका अपने प्रवास के दौरान समाज के जरूरतमंद एवं अंतिम पंक्ति के लोगों से मुलाकात कर धरातल पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति का पड़ताल करने का अभिनव प्रयास कर रहे हैं, वह वास्तव में काबिले-तारीफ है। इस अवसर पर राज्यपाल श्री डेका के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वित हितग्राहियों एवं ग्रामीणों से आत्मीय मुलाकात एवं उनके सहजता एवं सहृदयता के ग्रामीण एवं लाभान्वित हितग्राही बहुत ही अभिभूत नजर आ रहे थे। इस दौरान राज्यपाल श्री रमेन डेका ने मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस मौके पर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पुलिस अधीक्षक एसआर भगत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।