ग्राम फुंडा में सात दिवसीय एनएसएस कैंप शिविर आयोजित
गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम फुंडा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आयोजित है।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही। गुरूवार को एनएसएस के बच्चों द्वारा ग्राम फुंडा के शीतला मंदिर प्रांगण, कला मंच, तालाब के पास, हैंडपंप के पास सहित अन्य प्रमुख गली मोहल्लो में सफाई अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना की 23 बच्चों के अलावा 2 शिक्षक गण भी शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम स्थल से आज जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम का 22 जनवरी को समापन होगा।
गांव में आयोजित एनएसएस कैंप के दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी नशा मुक्ति अभियान, दहेज प्रथा, महिला व बच्चों से संबंधित अधिकार, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण सहित अन्य तरह से जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।आज कार्यक्रम के दौरान एनएसएस कैंप के बच्चे तथा ग्रामीण जन ही बड़ी संख्या में उपस्थित थे।