एबीस फैक्ट्री के सामने फिर हादसा, बाईक सवार की मौके पर मौत
आये दिन हो रहे लोग सड़क दुर्घटना के शिकार
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।आज शाम हुए एक दर्दनाक सडक़ हादसे में फिर एक बाईक सवार की मौत की खबर है। यह हादसा लोगों के लिए डेथ स्पॉट बने अमलीडीह एबीस फैक्ट्री के सामने की है। ट्रेलर की टक्कर से बाईक सवार सडक़ पर ही गिर गया, जिससे उसका सिर ट्रेलर के चक्के के नीचे आ गया।
जानकारी के अनुसार राजनांदगांव से लेकर मानपुर तक तेज व लापरवाही से चल रहे भारी वाहनों की संख्या दिनों दिन बढ़ते जा रही है। इसके कारण सडक़ हादसों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आज एक बाार फिर तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त हादसा डोंगरगांव – राजनांदगांव मार्ग पर स्थित एबीस फैक्ट्री अमलीडीह के सामने की है। यहां पर गाहे बगाहे अधिकांश सडक़ दुर्घटना होते ही रहता है। यहां पर फैक्ट्री होने के कारण सडक़ के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी रहती है। वहीं फैक्ट्री के अंदर आने जाने वाले भारी वाहनों के कारण भी स्टेट हाइवे में लगातार भीड़भाड़ बने रहती है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बाईक क्र. सीजी 08 एबी 9312 में सवार होकर स्थानीय जल संसाधन मोंगरा बैराज में सहायक ग्रेड वर्ग 2 में कार्यरत शंकरलाल वर्मा (58 वर्ष) निवासी तुलसीपुर राजनांदगांव अपनी ड्यूटी समाप्त कर राजनांदगांव जा रहा था। इस बीच एबीस फैक्ट्री के सामने पगडंडी से सडक़ पर बाईक चढ़ाते समय वह सामने से आ रही 18 चक्का ट्रेलर क्र. एमएच 40 सीडी 8187 की चपेट में आ गया। विभत्स रूप से हुये इस हादसे में बाईक सवार का सिर सहित ऊपर का आधा हिस्सा ट्रेलर के चक्के के नीचे आने से बुरी तरह कुचला गया और शरीर के अंग अवयव लगभग दो तीन फुट तक सडक़ पर बिखर गया, वहीं रोड खून से लाल हो गया। पुलिस ने ट्रेलर चालक के विरूद्ध भादंवि की धारा 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।