श्रमिक कार्ड के पैसे पास करवाने के नाम पर गुंडरदेही विकासखण्ड के चवाइस सेंटर वाले भोले भाले लोगों से ले रहे है मोटी रकम

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।शासन द्वारा श्रमिक कार्ड के माध्यम से पहली बच्चे आने पर बच्चों के लालन-पालन 20 हजार रुपए के सहयोग राशि दिया जाता है जिससे बच्चों के पालन पोषण अच्छे ढंग से हो सके। शासन द्वारा लागू इस योजना का लाभ पाने के लिए लोग चॉइस सेंटर में फॉर्म भरने के लिए जाते है। लेकिन चॉइस सेंटर वाले पैसे को जल्दी पास कराने के नाम पर भोले भाले लोगों से मोटा पैसा वसूल कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार गुंडरदेही क्षेत्र अधिकतर चॉइस सेंटर में ऐसा देखने को मिल रहा है भोले भाले लोग डरे सहमे इसकी शिकायत किसी से नहीं कर रहे हैं यहां तक की चॉइस सेंटर वाले यह भी बोलकर लोगो को डरा धमाका रहे है। कि मैं काम बन भी सकता हूं तो काम बिगड़ भी सकता है इस तरह से धमकी से भोले भाले लोग डरे सम्हे हुए हैं।

अधिकतर या देखा जाता है कि शिक्षा व कम्प्यूटर नालेज की कमी के कारण लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं और ठगी करने वाले लोगों को बहला फुसलाकर मोटा पैसा निकाल लेते हैं ऐसा ही हाल चॉइस सेंटर में देखने को मिल रहा है जहां शासन द्वारा माता और बच्चों के लालन-पालन के लिए₹20000 की सहयोग राशि दिया जाता है जिससे माता और बच्चे की लालन पालन सही से हो पाया लेकिन चॉइस सेंटर वाले इसका फायदा जोरो शोरो से उठा रहे है। ऐसा जानकारी मिला रहा हैं की इसमें बालोद कलेक्ट्रेट में बैठे कुछ अधिकारी भी सामिल है।

इस घटना से पीड़ित एक व्यक्ति ने बताया की मैने गुंडरदेही के एक चवाइस सेनेटर से 1000 रू देकर श्रमिक कार्ड बनवाया था जिसके बाद₹100 और देकर ऑनलाइन कराया था इसके बाद खाते में पैसा आ गया पैसा आने के बाद चॉइस सेंटर वाले में पैसा को जल्दी डलवाया हूं बोलकर₹5000 की डिमांड करने लगे। रोज फोन लगा कर मुझे पैसा जल्दी देने की मांग भी करने लगे जिससे मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित भी हूं।

माननीय कलेक्टर साहब का ध्यान इस ओर आकर्षित करवाना चाहूंगा कि इस तरह से जो मां और बच्चे के हक के पैसे को चॉइस सेंटर वाले ले रहे हैं उसमें कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और इसमें जो भी लोग शामिल हो उसके ऊपर भी कड़ी कार्रवाई हो ताकि इस तरह से जो गोरख धंधा यह लोग चला रहे हैं वह बंद हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *