जंगल-पहाड़ का सीना चीर रहे खनिज माफिया! इस अवैध कार्य में सरपंच भी है शामिल

डोंगरगांव-छुरिया क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही रेत और मुरूम की चोरी

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। क्षेत्र खनिज माफियाओं का गढ़ बना हुआ है। जिसे जहां से उचित लग रहा है, वहीं पर मनमाने ढंग से खनिजों का अवैध उत्खनन खुलेआम करते आ रहे हैं। उन्हें न तो कोई रोकने वाला है और न ही कार्यवाही करने वाला। अंधेर नगरी चौपट राजा.. वाली कहावत को डोंगरगांव और छुरिया क्षेत्र में खनिजों के अवैध उत्खनन करने वालों पर चरितार्थ होते देखा जा रहा है। डोंगरगांव क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों की जबर्दस्त साठगांठ का ही नतीजा है कि खनिज चोर बेखौफ हो चुके हैं। आलम यह है कि डोंगरगांव क्षेत्र में एक ओर शिवनाथ नदी किनारे स्थित कई ठिकानों से दिनरात रेत की चोरी की जा रही है और दूसरी ओर क्षेत्र के मैदानी जगहों, जंगल पहाड़ों को काटकर मुरूम निकाली जा रही है। खनिज माफियाओं की हरकतों और मनमानी को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इस क्षेत्र में कानून और प्रशासन नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई है।
डोंगरगांव क्षेत्र में खनिज माफियाओं की करतूतों को लेकर लगातार खबरों का प्रकाशन कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते आ रहा है, इसके बावजूद कहीं कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की जा रही है। डोंगरगांव क्षेत्र में शिवनाथ नदी के किनारे पडऩे वाले गांव, खुज्जी, दर्री एनीकट, भटगुना, कोहका, देवरी, सांकरदाहरा, कुमर्दा-धनगांव आतरगांव सहित कई जगहों से दिन रात रेत की चोरी की जा रही है। चोरी का काम कहीं पर दिन में तो कहीं पर रात के अंधेरे में चल रहा है। साठगांठ के चलते नदियों के साथ ही नदी किनारे की कृषि भूमि को जबर्दस्त नुकसान हो रहा है। इसी तरह डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम जंतर, अरसीटोला क्षेत्र से भी मुरूम चोरी की खबर है। डोंगरगांव से व्हाया कोकपुर-छुरिया रोड स्थित ग्राम अरसीटोला के जंगल से इन दिनों जेसीबी लगाकर जंगल और पहाड़ को काटकर मुरूम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम जंतर में भी पहाड़ी के किनारे से मुरूम की खुलेआम चोरी की जा रही है। गिरगांव में मुरूम चोरी करने वालों को तो प्रशासन ने एक तरह से लायसेंस दे रखा कि तुम जितनी चाहो मुरूम निकाल लो, कोई कुछ नहीं बोलेगा।

अरसीटोला-जंतर जंगल से मुरूम की चोरी

उल्लेखनीय है कि ग्राम जंतर में मुरूम चोरी के मामले में तहसीलदार द्वारा जप्ती की कार्यवही भी की गई थी। उसके बावजूद मुरूम चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों को प्रशासन का कोई डर अब नहीं रह गया है या फिर अधिकारियों के साथ उनकी जबर्दस्त सेटिंग हो चुकी है। दरअसल जंतर से ही मुरूम चोरी कर डोंगरगांव-छुरिया रोड के डामरीकारण कार्य में ठेकेदार द्वारा साइड फिलिंग का काम कराया जा रहा है। इस काम में लोनिवि सहित राजस्व अमला भी पूरी तरह मिला हुआ है। इसी तरह शहीद ग्राम बादराटोला के समीपस्थ आतरगांव और पांडुका के दो साहू लोगों को भी घुमरिया नाला से रेत चोरी करते पकड़ा गया था, किंतु वाहनों को छोड़ कर खानापूर्ति करते हुए करीब पंद्रह ट्रिप रेत की जप्ती बनाई गई थी। जबकि सूत्र बताते है कि इन दोनों व्यक्तियों के द्वारा अपने-अपने गांव के कोठार व अन्य जगहों पर डंप कर रखा गया है। दोनों आदतन रेत चोर हैं, जिनके द्वारा कई सालों से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है।
जंगल और नालों से भी रेत चोरी की खबरें मिल रही हैं। सूत्रों के अनुसार रेत और मुरूम चोर खुलेआम रेत की चोरी कर रहे हैं।ं रेत और मुरूम चोर ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों को लेकर जंगल के अंदर प्रवेश कर खुलेआम परिवहन करते आ रहे हैं। रेत माफियाओं द्वारा करीब आध दर्जन ट्रैक्टर के माध्यम से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। हैरत की बात है कि जंगल के अंदर से इन वाहनों के आवाजाही पर वन विभाग भी कोई रोकटोक नहीं कर रहा है, जिससे वन विभाग की मिलीभगत की बात सामने आ रही है।

शिवनाथ से सरपंच कर रहा रेत चोरी

इधर डोंगरगांव के समीपस्थ शिवनाथ नदी से आरी-कोनारी-साल्हे ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा करीब माह भर से रेत की खुलेआम चोरी की जा रही है। शिवनाथ नदी से रेत चोरी करने वाले सरपंच के हौसले इतने बुलंद हैं कि रेत से भरे वाहन खुलेआम एसडीएम कार्यालय के सामने से दिनरात गुजर रहे हैं। वहीं पर तहसील कार्यालय और पुलिस थाना नगर पंचायत कार्यालय भी है, इस तरह रेत और मुरूम चोरों की हरकतों और प्रशासनिक निष्क्रियता को देखते हुए कहा जा रहा है कि अधिकारियों को इतना ध्यान अपेक्षित भी नहीं होना चाहिए।डोंगरगांव क्षेत्र में लगातार मुरूम और रेत चोरी के मामलों को लेकर खबरों के माध्यम से जिला प्रशासन सहित विभागीय और क्षेत्रीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते आ रहा है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से इस बात की स्वत: पुष्टि हो रही है कि क्षेत्र में खनिज चोरी करने वालों की मिलीजुली सरकार चल रही है।

कोमल ध्रुव तहसीलदार डोंगरगांव ने कहा कि

डोंगरगांव क्षेत्र में लगातार रेत मुरम अवैध खनन की शिकायत मिली है जल्द ही इन अवैध खनन करने वाले के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *