नगर में फायर बिग्रेड से पानी सप्लाई!नगर पंचायत और पीएचई के निकम्मापन का खामियाजा भोग रहे आम नागरिक
दो टैंकर में एक खराब, 15 वार्डों के लिए एक ही टैंकर का सहारा
दैनिक बालोद न्यूज/ घनश्याम साव /डोंगरगांव।डोंगरगांव के नागरिक इन दिनों नगर पंचायत और पीएचई के निकम्मापन का खामियाजा भोग रहे हैं। भीषण गर्मी के दिनों में नागरिकों को पीने के पानी को लेकर परेशान होना पड़ रहा है। आलम यह है कि वार्डों में पानी की सप्लाई पिछले 10 दिनों से नल बंद है नगर पंचायत के पास गिनती के दो टैंकर हैं, जिसमें से एक टैंकर माह भर से बंद पड़ा है। पर्याप्त टैंकर के अभाव में आग बुझाने वाले फायर ब्रिगेड के माध्यम से वार्डों में पानी पहुंचाया किया गया जा रहा है।
डोंगरगांव मटिया और करियाटोला के नागरिक करीब माह भर से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। आलम यह है कि पानी के लिए वार्डों में त्राहिमाम् की स्थिति बनी हुई है। डोंगरगांव नगर पंचायत में वार्डों की संख्या 15 है, जनसंख्या लगभग 25 हजार होगा जहां वार्डों में जलापूर्ति के लिए नगर पंचायत के पास सिर्फ दो ही टैंकर हैं। इनमें से एक टैंकर खराब होने के कारण कबाड़ में पड़ा हुआ है। पाइप लाईन से नलों में पानी की सप्लाई बंद होने के कारण लोगोंं को भीषण गर्मी पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। वार्डों में पानी को लेकर हाहाकार मचाा हुआ है। सबसे खराब स्थिति डोंगरगांव के मटिया और करियाटोला वार्ड की है, जहां लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। इसके साथ ही अटल आवास और इंदिरा आवास वाले क्षेत्रों में बहुत कम पानी की सप्लाई किए जाने की भी शिकायत मिली है।
बताया जाता है कि जिस इकलौते टैंकर के माध्यम से वार्डों में पीने का पानी भेजा जा रहा है, वह पानी लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है यह सब टैंकर की सही साफ-सफाई नहीं होने के कारण कुछ वार्डो में इसे पीने से डर भय बना हुआ है नागरिकों की इस गंभीर समस्या को लेकर नगर पंचायत प्रशासनजनप्रतिनिधि पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है। नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों को भी जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रह गया है। सीएमओ और अध्यक्ष की ध्यान अपेक्षित है कारण लोगों को पेयजल के लिए जूझना पड़ रहा है। इससे भी बड़ी हैरत की बात सह है कि वार्डों के पार्षद भी लोगों की इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। सब कुछ भगवान भरोसे जैसी स्थिति बनी हुई है। नगर पंचायत के कर्णधारों की उदासीनता को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।
अहम बात यह है जहां के लोग माह भर से पीने के पानी के लिए तरस और भटक रहे हैं, जनचर्चा है कि यदि गर्मी में इसी तरह की परेशानी बनी रही और समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो आगामी दिनो मे चक्का जाम करने में पूरे वार्ड वासी द्वारा सबक सिखाया जाएगा।
साढ़े बारह करोड़ का फिल्टर प्लांट बंद
नगर पंचायत क्षेत्र में नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी वैसे तो पीएचई की है, लेकिन करोड़ों रूपए की लागत से शुरू की गई पेयजल जल आवर्धन योजना भ्रष्टाचार के चलते फ्लाप हो चुकी है। नगरवासियों को पानी पिलाने के लिए साढ़े बारह करोड़ रूपए की लागत से फिल्टर प्लांट बनाया गया है, जो बंद पड़ा है। पानी की सप्लाई नहीं हो पाने से इंटकवेल भी सूखा पड़ा है। नए बस स्टैंड एरिया में अटल आवास और मटिया करियाटोला के पास बनाई गई जलागार पानी टंकी शो पीस बनी हुई है। उस टंकी में पानी ही नहीं पहुंच पा रहा है, जिसके कारण नलों से वार्डों मेंं पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। बताया जाता है कि पानी संकट को लेकर पीएचई विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या से निजात दिलाने कोई पहल नहीं की जा रही है। नागरिकों का कहना है कि सी एम ओ और अध्यक्ष यदि रूचि दिखाते तो इस समस्या से निजात दिला सकते थे, वार्ड वासियों का कहना है नगर पंचायत क्षेत्र में पानी सप्लाई पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है पानी सप्लाई होने वाले बोर मशीन जल जाने दूसरे कोई कल्प अब तक नहीं किया गया है जबकि एक से दो अतिरिक्त मशीन पानी सप्लाई के लिए होना चाहिए नगर पंचायत अब तक कोई भी व्यवस्था नहीं कर पाई है जिनसे वार्ड वासियों को गर्मी के शुरुआत में ही पानी के लिए भारी मशक्कत करना पड़ रहा है अब तक नगर पंचायत सिर्फ टैंकरों का सहारा ले रहा है नगर पंचायत क्षेत्र में 5 से 6 जलाकर पानी टंकी बनाया गया है जो शोपीस बन के रह गए वर्तमान में वार्ड वासियों को पानी देने में नगर पंचायत कोई भी रुची नहीं दिखा पा रही है अब आक्रोशित वार्ड वासी शीघ्र ही चक्का जाम करने की चेतावनी दी गई है.