जमीनी स्तर पर निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही मितानिन बहनों का सम्मान करना मेरे लिए गर्व की बात है- कुंवर सिंह निषाद व शकुंतला साहू
गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत अर्जुंदा में विधायक कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में किया गया
दैनिक बालोद न्यूज।मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन विधानसभा के नगर अर्जुंदा लोकरंग परिसर में भव्य रुप से संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कसडोल विधायक व संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू , अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर , अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद श्रीमती सोना देवी देशलहरा के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
23 नवंबर को पूरे छत्तीसगढ़ में मितानिन दिवस के रूप में मनाया गया गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के लगभग 800 मितानिनों का सम्मान साड़ी देकर किया गया साथ ही मितिनिनो के द्वारा 20 वर्षों से निस्वार्थ भाव से जनहित में जुड़कर ग्रामीणों स्तर पर स्वास्थ्य से लेकर अन्य आवश्यक कार्य में अपना योगदान दें रहें हैं जिसमें कुष्ठ रोगियों का सेवा,पल्स पोलियों खत्म करने में योगदान उल्टी दस्त जैसे गंभीर बिमारियों को देख रेख करने बड़ा योगदान दे रहे हैं ।
शंकुतला साहू संसदीय सचिव व विधायक कसडोल ने अपने उद्बोधन में कहा कि
छत्तीसगढ़ में मितान शब्दों का अलग ही महत्व है जहां मितान शब्द लग गया है वहां निश्वार्थ भाव से अपने सब कुछ भुलाकर सेवा देने के लिए तैयार रहते हैं वहीं हमारे मितानिन बहनों के नाम अनुरूप लगातार निस्वार्थ भाव से हमारे समाजहित में लगातार कार्य कर रही है और हमारे स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाहन कर रहीं हैं। हमारे कांग्रेस सरकार ने हम जैसे गरीब लोगों को भी टिकट दिए और आप सबके सहयोग से अत्यधिक वोटों से जिताकर आप सब ने विधायक बनाये हमारे पास तों चुनाव लडने व खर्च करने के लिए पांच रूपए भी नहीं था फिर भी हम जीते। हमारे मितानिन बहने कई जगह पंच सरपंच बन गई है और हमारे बहनों के सहयोग रहेगा तो हमारे क्षेत्रिय विधायक को आप सभी मिलकर पुनः दुसरी बार विधायक बनाएंगे मैं निवेदन कर रहीं हूं वहीं कोरोना काल में हमारे बहनों का सम्मान नहीं कर पाये थे लेकिन आज हमारे कुंवर सिंह निषाद भाई ने अपने बहनों का सम्मान किया जो बहुत ही प्रशंसनीय है।
कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि
हमारे मितानिन बहनों निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं जो काबिले तारीफ है हमारे बहनों के द्वारा हमारे शासन प्रशासन के कामों को कंधे से कंधे मिल कर काम कर रही है जिसका हम सम्मान कर रहे हैं उनके योगदान के सामने हमारा सम्मान तुच्छ है लेकिन हमे अपना फ़र्ज़ पुरा करना आवश्यक है किसी भी व्यक्ति का सम्मान करना अपने कार्य के अनुरूप दुगुनी गति व मन लगाकर काम और अच्छे से दुगुनी गति से काम करते हैं हमारे मितानिन बहनों के द्वारा प्रसुति माताओं से लेकर बच्चों का देखभाल बखुबी निभाते हैं। मितानिन बहनों के मांगों को शासन-प्रशासन देख सुन रहे हैं उनके कार्यों को भी देख रहे हैं निश्चित तौर पर शासन एक दिन पूर्ण करेंगे मुझे विश्वास है।
मितानिन सम्मान समारोह में संतु राम पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा, भोजराज साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही, कोदूराम दिल्लीवार जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी, चंद्रहास देवांगन जी अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, श्रीमती सुषमा चंद्राकर उपाध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, श्री विजयपाल बेलचंदन , संजय साहू , भूपेंद्र चंद्राकर , दिग्विजय ठेठवार , सुरेश गांधी, केशव शर्मा, पार्षद, सलीम खान, मोहित मेश्राम जी, अशोक देवांगन, श्रीमती रंजना देवांगन , हरि साहू, सेवाराम पिपरिया, सलीम खान, सागर साहू, अनुभव शर्मा, वागीश बंजारे, तरुण पारकर, दसरू देशमुख, उमाशंकर साहू, ललित जोशी, भूपेंद्र साहू, रिजवान तिगाला, आसिफ खान, उस्मान रजा, चित्रांश, प्रेमा देवांगन, राजाराम चंद्राकर, श्रीमती हिमलेश्वरी देवांगन, श्रीमती संतोषी सिन्हा, श्रीमती पुष्पा कोमार्य,, श्रीमती ललिता भूआर्य, रत्नेश गायकवाड, टीका बांडे, अशोक यादव, मनीष टंडन, राजीव युवा मितान के सदस्यगण सहित कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।