दल्ली, धनोरा सहित कई इलाकों से निकले कोरोना के मरीज, कहां कहां हैं नए मामले पढ़िए यह खबर

बालोद। बालोद जिले में कोरोना के नए नए मरीज मिल रहे हैं। शनिवार को जहां शाम 6 बजे तक 59 मरीजों की पुष्टि हुई थी तो वही रविवार को 64 मरीज मिल चुके हैं। अब तक मिले मरीजों के अनुसार बालोद ब्लाक के ग्राम औरा भांठा, खैर तराई, देवारभाट, उमरा दाह, सेमर कोना तो गुंडरदेही ब्लॉक में ग्राम मोखा, जुनवानी, सिरसिदा, दनिया, गुरूर ब्लॉक में धनोरा बटालियन, चीटोद, खुंदनी,ताऱरी, डौंडीलोहारा में भरका पारा डौंडीलोहारा, कलकसा, गांधरी, मुड़ खुसरा, अरजपुरी, डौंडी क्षेत्र में दल्ली राजहरा के विभिन्न वार्ड में मरीज मिलें हैं।