स्वास्थ्य स्पर्श गुण्डरदेही में कुल 55 लोगो का निःशुल्क नेत्र जांच की गई और विशेषज्ञ चिकित्सक का लाभ मिला

दैनिक बालोद न्यूज/गुण्डरदेही।स्वास्थ्य स्पर्श गुलाब मार्केट गुण्डरदेही में 20 जनवरी को विनय गुप्ता के द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया बुधवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर में नेत्र विशेसज्ञ डॉक्टर जसमीत सिंह भाटिया (m.b.b.s . D.o.m.s) गोल्ड मेडलिस्ट नेत्र विशेसज्ञ द्वारा आम लोगो का निःशुल्क नेत्र जांच किया गया स्वास्थ्य स्पर्श गुण्डरदेही के संस्थापक विनय गुप्ता ने बताया कि आधुनिक मशीनों द्वारा सम्पूर्ण आंखों की जांच की गई चश्मे का नंबर आंखों की परदे कि जांच मोतियाबिंद की जांच की गई कुल 55 मरीजो ने जांच कराया नई तकनीकी व आधुनिक सुविधाओं के साथ डॉक्टर जसमीत सिंग भाटिया ने सेवा दी शिविर में कुल 55 लोगो ने जांच कराया जिसमे जांच में 15 लोग मोतियाबिंद के मरीज मिले और 10 को आंखों को लालिमा 15 को सिरदर्द की शिकायत थी
दूरदृष्टि व निकतदृस्टि के मरीजो को चस्मा का नंबर दिया गया