16 जनवरी से 20 जनवरी तक पांच दिवसीय निश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे संविदा कर्मचारी

शासन को उनके घोषणा पत्र में लिखें वादों को याद दिलाते हुए नियमित करने की मांग के हड़ताल पर बैठेंगे

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार चुनाव से पहले अपने चुनावी वादों में घोषणा पत्र में उल्लेख करवाया था कि चुनाव जितने व सरकार बनने के दस दिनों के अंदर समस्त विभागों के अनियमित कर्मचारियों नियमित करेंगे अपने घोषणा पत्र में कहा था लेकिन कांग्रेस की सरकार को लगभग 4 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं लेकिन अपने वादों को दरकिनार करते हुए कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं जिससे आहत हो कर निश्चितकालीन हड़ताल 16 जनवरी से 20 जनवरी तक के लिए जा रहे हैं सर्व विभाग के संविदा कर्मचारी काम बंद करते हुए जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट आफिस के सामने विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लेकर अपने विभाग प्रमुखों को हड़ताल में शामिल होने की सुचना देते हुए ज्ञापन सौंपे हैं।

अस्पताल के संविदा कर्मचारी हड़ताल पर जाने से व्यवस्था गडबड़ायेंगे

संविदा कर्मचारी के हड़ताल पर जाने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य तक के कार्य में प्रभाव भी पड़ेंगे क्योंकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का प्रतिदिन रिपोर्टिंग करना होता है जिसका कार्य बीपीएम,बीडीएम जेएसए के द्वारा प्रतिदिन करते हैं हड़ताल पर जाने से रिपोर्टिंग नहीं हो पायेगा तो वही वहीं छोटे बच्चे व स्कुली बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने वाले राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम देखने वाले डाक्टर फार्मासिस्ट नर्स हड़ताल पर होने से बच्चों का सेहत पर बदलाव देखने मिलेगा।

ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से राकेश कुर्रे बीपीएम,डां रतिन्द्र मंडल,डां किरण गायकवाड़, डां मीनू पाटिला,डां भूमिजा तिवारी,डां आशीष,डां शोभा दिल्लीवार ,रवि वैष्णव, संतोष देशलहरे,रोशन देवांगन, विरेंद्र गौतम,हितेश काटले,रोमन सिन्हा, खुशबू मंडावी, रितुराज धुर्वे, आनंद शेंडे,सिप्रा मुटकुरे, रंजना शुक्ला, किशोर साहू, लक्ष्मी साहू,मधु जोशी सहित संविदा कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *