ब्रेकिंग न्यूज़- ट्रक की चपेट में आई बाइक, किसान की मौत, पसौद के पास हुआ हादसा

बालोद। देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम पसौद के पास शाम 5:30 से 5:45 बजे के बीच एक सड़क हादसे में बीजे भांठा थाना सूरेगांव निवासी 50 वर्षीय किसान महादेव ठाकुर की मौत हो गई ।किसान अपने गांव से पसौद मुख्य मार्ग की ओर ही आ रहा था। मोड़ के पास ही हादसा हुआ।

तेज रफ्तार के कारण वह बाइक नहीं संभाल पाया और सीधे ट्रक की चपेट में आ गया । घटना के कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और रास्ता क्लियर कराया गया।

संजीवनी 108 पहुंची लेकिन तब तक किसान की मौत हो चुकी थी। इससे घटनास्थल पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम भी लगा रहा। मृतक गांव का उपसरपंच भी था।