खुलासा:तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त की हत्या किया ,फिर खेरूद के तांदुला नदी के बीचों बीच रेत में गाढ़ा था, आखिर हत्या क्यों किया ??? पढ़ें
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराया था
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।गुण्डरदेही ब्लॉक में चर्चित खेरुद रेत घाट जितना रेत चोरी के लिए फेमस है उतना ही अब हत्या कर रेत में शव को छुपाने के लिए भी फेमस हो गया है क्योंकि जिस जगह में मृतक के शव को दफनाया गया था वहां रेत चोरों द्वारा वहां खुदाई कर वहां के रेत को निकाल लिया गया था। उसी गड्ढे में हत्यारों ने हत्या कर मृतक के शव को दफन कर दिया गया था बता दे की मृतक की पहचान ग्राम डेंगरापार निवासी यशवंत नेताम पिता कौशल नेताम उम्र करीबन 24 वर्ष के रूप में हुआ है बताया जा रहा है कि मृतक पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराया था ।
रिपोर्ट के अनुसार मृतक अपने दोस्तों के साथ 6 अप्रैल को सिकोसा की तरफ आया हुआ था जहां से वहां लापता हो गया संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा उनके दोस्तों से पूछताछ किया गया जहां पूछताछ के दौरान उनके दोस्तों ने यशवंत नेताम की हत्या कर रेत में दफन करना बताया इसके बाद आरोपियों को घटनास्थल में लाया गया जहां आरोपियों ने जहां मृतक के शव को दफन किया था उसे जगह को चिन्हअंकित किया जानकारी मिलने के बाद बालोद पुलिस के आला अधिकारी तहसीलदार फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर शव को निकाला। एडिशनल एसपी अशोक जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में हत्या के आरोपी ईमन कंवर साहिल कंवर और मनीष ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।