थाना सनौद क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते पकडा गया,थाना सनौद पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार ।

आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया

दैनिक बालोद न्यूज।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है मुखबीर सूचना पर थाना सनौद पुलिस पार्टी उपनि. प्रदीप कुमार कंवर के हमराह प्र०आर० 644 हिरदेराम कोलियारा आरक्षक 239 राहुल कुमार गजपाल आरक्षक 319 जितेन्द्र साहू एवं मौके पर गवाहों के समक्ष स्कुटी चालक को रोक कर नाम पता पुछने पर अपना नाम उत्तम साहू पिता स्व० बिशेसर साहू उम्र 41 वर्ष साकिन पलारी थाना सनौद जिला बालोद, बताया एवं स्कुटी के सामने में प्लास्टिक सफेद बोरी में रखे सीलबंद 40 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 7.200 बल्क लीटर कीमती 3600 रूपये प्रत्येक में 180 एमएल भरा हुआ एवं स्कुटी क0 सीजी 24 एस 0483 कीमती 40,000 रूपये को जप्त कर पुलिस कब्जा लिया। आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने आरोपी को दिनांक 08.04.2025 के 23:30 बजे गिरफ्तार किया गया जो कि रात्रि होने से आरोपी उत्तम साहू को पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षा बल तैनात कर रखा गया, दिनांक 09.04.2025 को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

थाना क्षेत्रांर्गत शांति व्यवस्था बनाने एवं विशेष अभियान कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, श्रीमती मोनिका ठाकुर, एवं उप पुलिस अधीक्षक बोनीफास एक्का के मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन एवं बिकी पर रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने निर्देश प्राप्त हुआ है। जो निर्देशानुसार थाना प्रभारी प्रदीप कुमार कंवर के नेतृत्व मे ं थाना सनौद की विशेष टीम गठित कर रेड कार्यवाही कर आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने आरोपी को दिनांक 08.04.2025 के 23:30 बजे गिरफ्तार किया गया, जो कि रात्रि होने से आरोपी उत्तम साहू को पुलिस अभिरक्षा मे ं सुरक्षा बल तैनात कर रखा गया, जो आज दिनांक 09.04.2025 को माननीय न्यायालय पेश किया गया। जो जेल वारण्ट बनने पर उपजेल बालोद में जेल दाखिल कराया गया है।

आरोपी

:- उत्तम साहू पिता स्व० बिशेसर साहू उम्र 41 वर्ष, साकिन पलारी थाना सनौद जिला बालोद (छ०ग०)

जप्ती-

(01). 40 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 7.200 बल्क लीटर कीमती 3600 रूपये (02). एक स्कुटी क0 सीजी 24 एस. 0483 कीमती 40,000 रु. 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *