ब्रेकिंग न्यूज : गुंडरदेही के इस नदी घाट में देखा गया अज्ञात शव ,हत्या की आशंका कुछ देर में खोदाई करेंगे अभी पुलिस विवेचना कर रहे हैं
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस गुण्डरदेही ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले चर्चित रेत घट में एक शव मिलने से सनसनी फैल गया है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले गुण्डरदेही थाने में एक युवक की गुमशदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। ऐसा आशंका लगाया जा रहा है रेत में दफन शव उसी युवक का हो सकता है। फिर हाल गुण्डरदेही पुलिस मौके में मौजूद है। अभी अज्ञात शव को अभी रेत से बाहर निकला नहीं गया है। शव निकालने के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठेगा।