रूपेश साहू व पुनित साहू ने रक्तदान करके लोगों को प्रेरित कर रहे हैं
देवरीबंगला। पूरे देश में इन दिनों कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई हैं । इस महामारी से बचने के लिए लोग सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं । वहीं छात्र युवा मंच के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी व इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के वालंटियर रूपेश कुमार साहू ने जरूरतमंद मरीजों के लिए चौथी बार व साथी पुनीत साहू ने अपना दुसरा अमूल्य रक्तदान कर समाजसेवा के क्षेत्र में आगे आया । कोरोना से जहां एक तरफ पूरी दुनिया व देश थमा हुआ है । ऐसे माहौल में मेडीसीटी हॉस्पिटल राजनांदगांव मे एडमिट एक अनजान मरीज़ के लिए रूपेश साहू व पुनीत साहू ने तत्काल बिलासा ब्लड बैंक जाकर रक्तदान किया! रक्तदान को जनअभियान बनाने के उद्देश्य से युवा लगातर रक्तदान कर मानवता का फर्ज अदा कर रहे है । इस रक्तदान के नेक व पुण्य कार्य करने पर छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदु, जिलाध्यक्ष लोकेश साहू, प्रदेश महामंत्री कृष्णकांत साहू, प्रदेश मंत्री जितेंद्र साहू, व इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के प्रेसिडेंट प्रमेश विजयवार, पर्वतारोही रोहित झा, सीनियर ट्रेनिंग ऑफिसर ममता निषाद तथा छात्र युवा मंच परिवार के समस्त पदाधिकारी व सदस्य ने रक्तदान जैसे साहसिक कार्य के लिए बधाई दी और निरंतर नेक कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।