स्वास्थ्य विभाग बालोद जिले में निकलें वेकेंसी का फार्म का प्रारूप देखें कौन कौन सा पद है और कितना सैलरी कब तक आवेदन कर सकते हैं
दैनिक बालोद न्यूज/मोबाइल मेडिकल यूनिट के लिए अनेकों पदों की भर्ती के लिए पद निकालें हैं जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि खनिज न्यास निधि से मोबाईल मेडिकल युनिट-एमएमयु अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी पद हेतु 05 दिसम्बर 2020 को एवं स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, ड्रायवर एवं वार्ड ब्वाय के अस्थायी संविदा पदों की भर्ती हेतु 07 दिसम्बर 2020 को आवेदन प्रातः 10.30 बजे से शाम 05.30 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन बंद लिफाफे में सीधे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पुराना जिला अस्पताल परिसर में आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में चिकित्सा अधिकारी01, स्टाफ नर्स01, लैब टेक्नीशियन01, फार्मासिस्ट01, ड्रायवर01 एवं वार्ड ब्वाय01 हेतु विज्ञापन प्रकाशन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट पर उपलब्ध है। अभ्यार्थी विज्ञापन का प्रारूप कार्यालय के सूचना पटल में या बालोद जिले के वेबसाईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन (balod.gov.in) में देख व डाउनलोड कर सकते हैं।स्वास्थ्य विभाग बालोद के द्वारा खनिज न्यास विधि के तहत विभिन्न पदो की भर्ती स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निर्धारित आवेदन के प्रारूप के तहत मंगाया गया है देखें आवेदन