अवैध रेत उत्खनन माफिया के द्वारा गुंडरदेही आरक्षक को चाकू मारने के मामले में एनएसयूआई के पूर्व जिला संयोजक मिथलेश निषाद उर्फ बबलू भत्ता पुलिस कस्टडी में

थाना गुंडरदेही अंतर्गत बीती रात चाकू मारने का बड़ा मामला सामने आया है जिसमें एक पुलिस आरक्षक पर रेत माफिया ने चाकू से हमला कर फरार हो गया

दैनिक बालोद न्यूज/चन्दन पटेल/गुंडरदेही।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध रेत खनन की सूचना पर पुलिस व राजस्व की टीम बीती रात्रि गुंडरदेही तहसील अंतर्गत तांदुला नदी के ग्राम रंगकठेरा घाट में दबिश देने पहुँचे थे।
इसी दौरान टीम को देखें रेत तस्कर इधर-उधर भागने लगे जिसे दौड़ाकर आरक्षक दमन वर्मा C 187 द्वारा पकड़ने के बाद रेत तस्कर ने आरक्षक पर चाकू से हमला कर फरार हो गया।

घटना के बाद दो संदिग्ध मिथिलेश निषाद उर्फ बबलू भत्ता पिता रामसेवक निषाद को पुलिस ने अपने हिरासत में पूछताछ कर रही है तो वही पुलिस आरक्षक पर हमला करने वाले आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक दमन वर्मा के पेट मे आरोपी ने चाकू मारा है जिसका इलाज दुर्ग के स्पर्श अस्पताल में जारी है जिस पर पुलिस की टीम लगातार नजर बनाए हुए हैं वह परिजन भी आरक्षक के साथ मौजूद हैं।

इस घटना में अवैध रेत माफिया भू माफिया अवैध लकड़ी कटाई करने वाले माफियाओं की संलिप्तता की संभावना जताई जा रही है।छत्तीसगढ़ प्रदेश बालोद जिले के गुंडरदेही जैसे शांत विधानसभा में इस तरह के घटना निंदनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *