मृत मवेशियों का हुआ पोस्टमार्टम, मवेशी मालिकों ने मुआवजा के लिए लगाई गुहार

आसमानी बिजली गिरने से कल हुई थी 13 मवेशियों की मौत

डोंगरगांव। आसमानी बिजली गिरने से समीपस्थ ग्राम जामनारा (रानामटिया) में कल हुई 13 मवेशियों की अकस्मात मौत के बाद आज पशु विभाग के चिकित्सकों की उपस्थिति में सभी मवेशियों का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद मुआवजा प्रकरण बनाकर शासन को भेजने की कार्यवाही शुरू की गई है।
इस मामले में अभी तक ग्राम रानामटिया के मवेशी मालिक तथा किसान दहशत तथा शोक में हैं। साथ ही वे इस बात को लेकर चिंतित हैं कि दुधारू गायों तथा कामकाजी बैलों की मृत्यु के बाद अब इसकी भरपाई कैसे होगी। कुछ गायों के छोटे – छोटे बच्चे हैं जो अपनी मां को ना पाकर व्याकुल हैं और चिल्ला चिल्लाकर परेशान हैं। इन बछड़ों को न तो कल से दूध मिला है और न ही वे कुछ खा पी रहे हैं। इससे घर वाले भी परेशान हैं।


उल्लेखनीय है कि शनिवार को दोपहर लगभग तीन बजे बारिश के बीच ग्राम जामनारा के मैदान में बिजली गिरी

जिससे वहां पर चर रहे ग्राम रानाामटिया के लगभग 13 मवेशियों की मौत हो गई थी। वहीं पेड़ों पर बैठे कुछ पक्षियों की भी मौत हो गई थी। शाम होने के कारण कल मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। आज सहायक पशु चिकित्सक अशोक जैन के नेतृत्व में पशु विभाग की टीम द्वारा मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम किया गया।

पशु मालिकों का लिस्ट जिनके जानवर में मारे गए


मुआवजा के लिए कागजी कार्यवाही शुरू


बड़ी संख्या में मवेशी मालिक तथा किसानों को हुए नुकसान की भरपाई हेतु प्रशासनिक स्तर प्रयास प्रारंभ किया गया है। इस संबंध में नायब तहसीलदार राधाकृष्ण बंजारे ने बताया कि विधिवत् प्रकरण बनाकर शासन को प्रेषित किये जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जल्द ही किसानों को मुआवजा राशि दे दिया जायेगा।