हाथी आया हाथी, अचानक हाथियों का दल देख ग्रमीण हुए…?
बालोद।जिले में पहुचा हाथियों का दल धमतरी, कांकेर सीमा से होते हुए बालोद जिला में प्रवेश कर बड़भूम होते हुए मंगलतराई व पटेली क्षेत्र के जंगलों में विचरण कर रहे है। ऐसा पहली बार हुआ जब बालोद जिले में किसे हाथियों का दल पहुंचा। एतिहातन के तौर पर वन विभाग क्षेत्र में लगातार दौरा कर सेटेलाइट से भी भी हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं।
दैनिक बालोद न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार
पिछले कुछ समय से धमतरी व कांकेर जिला के सीमा से लगे गंगरेल डैम के डुबान क्षेत्र में विचरण कर रहे थे। जिसके बाद कल गुरुवार को लगभग 12 बजे के आसपास दिन में बालोद जिला में प्रवेश कर गया। जिन्हें देखते ही ग्रामीण अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। आपको बतला दे दे की बड़भूम, मंगलतराई, आमाडुला व पटेली जंगल से घिरा हुआ बड़ा क्षेत्र हैं यही वजह है कि हाथी जंगलो में विचरण कर रहे है ।