प्रकृति के लिए संकल्प,नगर अध्यक्ष और नगर की बेटी द्वारा

बालोद/डौंडीलोहारा। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू के जन्म दिवस 5 सितंबर के उपलक्ष्य में वार्ड 8 में पार्षद अहिमत कोसमा, सुभद्रा भुआर्य, झुमुक कोसमा, सोहद्रा देवांगन, श्रीमती हेम शार्वा, कु. एनुका शार्वा, श्रीमती बिंदा राजपूत, श्रीमती अनुपा द्वारा पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लेकर वृक्षारोपण किया गया, जिसकी संरक्षण की जिम्मेदारी वार्ड वासियों ने लिया । वार्ड पार्षद- अहीमत कोसमा द्वारा पौधे की संरक्षण के लिए बांस का घेरा प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम की पहल कु. एनुका शार्वा द्वारा किया गया, जिसकी नगर अध्यक्ष श्री मती लोकेश्वरी गोपी साहू द्वारा सराहना की गई व वार्ड वासियों को बधाई दिया ।गली गली मे सीमेंटीकरण के कारण लगातार जल स्तर नीचे जा रहा है और पेड़ पौधे लगाने के लिए जमीन मे मिट्टी नहीं मिल रहा ।पेड़ पौधों के नहीं होने शहर का तापमान लगातार बढ रहा है जिसका प्रभाव गर्मी के दिनों मे देखने को मिलता है । जमीन के जल स्तर को बढ़ाने के साथ साथ गर्मी के दिनों मे पशु पक्षियों को भी आश्रय मिलेगा ।
नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साहू ने सुश्री एनुका शार्वां के इस पहल की सराहना करते हुए कहा

प्रकृति संरक्षण की दिशा मे यह सराहनीय पहल है और इसे संपूर्ण नगर में लागू करने का संकल्प लिया और सुश्री शार्वां द्वारा नगर पंचायत को पूर्व मे निशुल्क मास्क प्रदान करने के लिए भी धन्यवाद दिया। अध्यक्ष द्वारा जन्म दिन के अवसर पर मिष्ठान वितरण भी कराया गया।