Exclusive-भाजपा नेत्री शोभा सोनी की कोरोना से मौत के बाद भाजयुमो ने सीएमएचओ के खिलाफ खोल दिया मोर्चा, मचा बवाल तो लोगों से भी कर रहे अपील, सीएमएचओ हटाओ-कोरोना भगाओ
राजनांदगांव। कोरोना वैश्विक महामारी ने राजनांदगांव जिले का कमर तोड़ दिया है। जो कि अब कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण से बाहर होता हुआ नजर आ रहा है। जिस कदर कोरोना मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है जो एक बड़ा समस्या का रूप ले रहा है। पिछले दिनों लखोली व स्टेशन पारा में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिले थे। जैसे तैसे नियंत्रण किया गया था लेकिन हाल में भाजपा के कद्दावर नेत्री पूर्व महापौर शोभा सोनी व जिले के वरिष्ठ पत्रकार पूरन साहू की क़ोरोना से मौत होना स्वास्थ्य विभाग का पोल खोलता नजर आ रहा है। जिसके कारण भाजयुमो के द्वारा लंबे समय से पदस्त डां मिथलेश चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को हटाने के मांग को तेज करते हुए मोर्चा खोल दिया गया है। भाजयुमो नेता लोगों को भी इस मुहिम से जोड़कर शासन प्रशासन से सीएमएचओ हटाने की मांग कर रहे हैं।

सोशल मीडिया के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के कमियों को गिनाते हुए नागेश यदु जिला मंत्री भाजयुमो के द्वारा एक मोर्चा खोल दिया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के लचर व्यवस्था का आरोप लगाते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को हटाने का मांग कर रहे हैं ।

नागेश यदु जिला मंत्री भाजयुमो का कहना है कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या जिस हिसाब से बढ़ रहा है वह स्वास्थ्य विभाग के कमी व लापरवाही को दर्शाता है।कोविड सेन्टर में मरीजों को ठीक से इलाज न होना, समय पर मरीजों को खाना न मिलना व अभी के स्थिति में कोरोना पाज़िटिव आये मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करने के लिए दो दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है।जो एक बेहद शर्मनाक हैं। हमारे भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व महापौर शोभा सोनी व एक वरिष्ठ पत्रकार को सही समय में इलाज न होने से हम सब बीच से खोना पड़ा। ऐसे लाचार व्यवस्था के जिम्मेदार डां मिथलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को हटाने की जरूरत है। अगर समय रहते नहीं हटाया गया तो न जाने कितने लोगों को मौत की घाट उतार देगा। हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को हटाया जाये, नहीं तो उग्र आंदोलन की तैयारी करेंगे। जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन होंगे।