बड़ी खबर-पीपरछेड़ी का झम्मन कांकेर के झरने में बहा, गोताखोर की टीम तलाश में जुटी, 10 लोग गए थे पिकनिक मनाने, पढ़िए पूरी खबर

बालोद। जिले के बालोद ब्लॉक के ग्राम पीपरछेड़ी से 10 ग्रामीण रविवार को पिकनिक मनाने के लिए कांकेर जिले के मलाजकुडूम जलप्रपात घूमने गए थे। जहां पर मस्ती करते समय झम्मन लाल साहू 45 अचानक बह गया बाकी साथी सुरक्षित हैं। स्थानीय पुलिस टीम व गोताखोर की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है। पानी का बहाव तेज होने के कारण उनका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया। इधर ग्रामीणों के अनुसार सुबह 9 बजे झम्मन अपने अन्य 9 दोस्तों के साथ चार पहिया वाहन से पिकनिक मनाने के लिए निकले थे। शाम करीब 4 बजे वहां पहुंचे। फिर सभी दोस्त घूमते हुए पहाड़ी की ओर चले गए । जहां पर झरना बहता है। इस दौरान दोस्तों के साथ वह नहाने के लिए नीचे उतर रहा था तभी पैर फिसल गया और वह जलप्रपात में बह गया।