इनके लिए जान से ज्यादा जुआ जरूरी- जहां मिला कोरोना का केस, उसी गांव में लोग खेल रहे थे जुआ, 11 आरोपी आए पुलिस की पकड़ में

बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम निपानी में आज एक कोरोना मरीज मिला। प्रशासन जहां उक्त मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी कर रहा था तो वहीं पुलिस इसी गांव में सोसायटी के पास फड़ सजाकर जुआ खेल रहे 11 लोगों को भी पकड़ने में सफल हुई। लापरवाही की हद ही थी कि जहां केस मिला उसी इलाके में लोग भीड़ जमा कर जुए का फड़ लगाकर बैठे थे। बालोद पुलिस की इस कार्रवाई में कुल 11 आरोपियों से ₹46890 की बरामदगी हुई।

ये आरोपी पकड़े गए

  1. पुरुषोत्तम पडौती पिता शिवचरण, 29 वर्ष सा. निपानी
  2. कामता प्रसाद पिता छोटूराम, 20 वर्ष सा निपानी
  3. हेमंत कुमार पिता नैनदास रात्रे, 50 वर्ष सा निपानी
  4. गणेश साहू पिता दौवाराम, 53 वर्ष सा निपानी
  5. दौलतराम साहू पिता नेतराम साहू, 24 वर्ष सा. निपानी
  6. नरेश मारकंडे पिता मड़ैया, 35 वर्ष निपानी
  7. पुरुषोत्तम साहू पिता विश्वनाथ साहू, 45 वर्ष सा. निपानी
  8. संतोष सिन्हा पिता भीखूराम सिन्हा, 35 वर्ष सा अंगारी
  9. रोहण यादव पिता उग्रसेन, 23 वर्ष सा निपानी
  10. नेमन सिंह पिता रामाधार साहू, 42 वर्ष सा निपानी
  11. शिवनंदन साहू पिता स्व. चोवाराम साहू, 40 वर्ष सा. निपानी