स्वास्थ्य विभाग के आरएचओ की तांदुला डैम किनारे संदिग्ध मौत,शराब पीने बैठे थे

बालोद। बालोद स्वास्थ्य विभाग में ग्रामीण चिकित्सा संयोजक (आरएचओ) के पद पर पदस्थ आशुतोष ठाकुर निवासी झलमला की संदिग्ध मौत हो गई है। उनकी लाश जिला मुख्यालय बालोद की शराब दुकान से महज आधा किलोमीटर दूर तांदुला डैम के पास जुर्री पारा के किनारे मिली । वे शराब के नशे में भी थे तो मौके पर शराब की बोतल भी बरामद हुई है। आनन-फानन में परिजन व अन्य लोग उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाए थे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मौत का कारण अधिक शराब का सेवन माना जा रहा है लेकिन इसकी अधिकृत पुष्टि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। टीआई गैंदसिंह ठाकुर का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद ही हम कुछ बता सकते हैं कि मौत कैसे हुई होगी । इधर जानकारी के अनुसार मृतक आरएचओ आशुतोष ठाकुर उप स्वास्थ्य केंद्र नर्रा में पदस्थ था।