नगर पंचायत के पुराने कार्यलय के सामने रोपित हरे भरे वृक्षों को बिना प्रशासन के अनुमति के बलि चढ़ा दिए
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव में शिकायत
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।एक तरफ शासन प्रशासन प्रतिवर्ष पर्यावरण संरक्षण के नाम पर करोड़ों अरबों रुपए खर्च कर पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के नाम पर राशि खर्च करते हैं वहीं दुसरी तरफ प्रशासन के द्वारा रोपित हरे भरे पेड़ पर धारदार कुल्हाड़ी चलाकर कुछ लोग पर्यावरण को धाराशाही करने में लगे हुए दरअसल मामला डोंगरगांव नगर पंचायत का है नगर पंचायत के पुराने कार्यालय के सामने अशोक के हरे भरे पौधे लगाए गए थे जो अब बड़ा हो कर हरियाली बिखेर रहे थे लेकिन नगर पंचायत कार्यालय अन्यत्र जगह स्थानांतरण हो जाने के कारण इस भवन को नगर पंचायत के द्वारा व्यावसायिक भवन के रूप में बनाया गया है जिसे कुछ जररूत मंदों को किराया में दिया गया है लेकिन इस किराये में रहने वाले दुकानदारों ने भवन के सामने लगे हरे भरे लगभग 04 पेड़ों पर सुबह-सुबह धारदार कुल्हाड़ी चलाते हुए अनेकों अशोक के वृक्षों को धराशाही कर दिया जिसकी शिकायत राहगीर के द्वारा टेलिफोनिक अश्वन कुमार पुषाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव को दिया था जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने संज्ञान में लेते हुए जांच करवाने के बात कही है।
अश्वन कुमार पुषाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने कहा कि
नगर के पुराने नगर पंचायत कार्यालय के सामने हरे भरे अशोक का पेड़ को कुछ लोग कांट रहे हैं शिकायत मिली है जिसे संज्ञान में लेते हुए वन विभाग व तहसीलदार को जांच कर आवश्यक दण्डात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया हूं।