वृक्षारोपण पर माहुद पहुंचे संसदीय सचिव ने सरपंच की मांग पर दी 7 लाख के सीसी रोड की सौगात

बालोद/ गुंडरदेही। गुण्डरदेही ब्लाक के ग्राम माहुद बी में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद के मुख्य आतिथ्य में पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ।

इस दौरान ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन की ओर से अपनी कुछ समस्या भी रखी। सरपंच डॉ नारायण साहू ने पंचायत की ओर से मांग पत्र का प्रतिवेदन संसदीय सचिव को सौंपा। बच्चों को होने वाली समस्या को देखते हुए उन्होंने मुख्य मार्ग से स्कूल तक लगभग 130 मीटर सड़क को सीसी रोड बनाने के लिए ₹7 लाख की स्वीकृति तत्काल दे दी।

संसदीय सचिव बनाए जाने पर स्कूल प्रबंधन व सरपंच ने भी कुंवर सिंह निषाद का विशेष सम्मान किया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान गांव, स्कूल, मुक्तिधाम परिसर में हजारों फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चन्द्राकर ने की। इस दौरान अन्य पंचायत प्रतिनिधि व शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

सरपंच द्वारा सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन, सीसी रोड निर्माण, प्रार्थना स्थल सीमेंटीकरण, मैदान में मुरमीकरण, भवन हॉल 3 कमरा वाला, जिला पंचायत से ₹3 लाख मुरमी करण की मांग भी रखी गई।

पर्यावरण संरक्षण को लेकर किया गया प्रोत्साहित अपने अतिथि भाषण के दौरान मुख्य अतिथि कुंवर सिंह निषाद ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चन्द्राकर ने भी कहा कि लगातार हो रहे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण असंतुलन बढ़ रहा है।

इसे संतुलित करने के लिए हमें उससे कहीं ज्यादा संख्या में पौधे लगाने की जरूरत है। हर व्यक्ति को अपनी जवाबदारी और जिम्मेदारी समझते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करना चाहिए।