प्राथमिक शाला खुर्सीपार में आज नेवता भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सरपंच वागिश बंजारे उपसरपंच, पंचगण व शिक्षकों ने बच्चों को खिलाया स्वादिष्ट भोजन

दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार के प्राथमिक शाला में आज शनिवार को न्यौता भोज का आयोजन किया गया. शाला प्रबंधन विकास समिति और सरपंच वागिश बंजारे व पंचगण के सहयोग से बच्चों को खीर, पूड़ी, सब्जी और फल का वितरण किया गया।


बच्चों को परोसा गया पौष्टिक भोजन:

दरअसल, प्रधानमंत्री पोषण निर्माण योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ में न्यौता भोज के नाम से लागू किया गया हैं. इसमें कोई भी इच्छुक दानदाता अपनी ओर से बच्चों को मध्यान्ह भोजन के समय इस तरह से पूरक आहार के रूप में पौष्टिक भोजन प्रदान कर सकते हैं. इसके तहत  प्राथमिक शाला में शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष व सरपंच वागिश बंजारे के नेतृत्व में बच्चों को गर्म और स्वादिष्ट भोजन कराया गया. इस दौरान स्कूल के टीचर्स और वागिश बंजारे सरपंच, ज्योति राजा बेलचंदन उपसरपंच व पंचगणो ने भी भोजन का आनंद लिया।

न्योता भोजन सरकारी योजना का बच्चों को भरपूर लाभ दिलाने के लिए आज  प्राथमिक शाला में न्योता भोजन कराया गया. इसमें बच्चों को और उनके अभिभावकों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया. एक पौष्टिक एवं खून बढ़ाने वाला फल भी शामिल है. न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है।

वागिश बंजारे सरपंच ग्राम पंचायत गोड़ेला ने कहा कि


न्यौता भोज का उद्देश्य पूरक पोषण वितरण: वहीं, न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि और सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है. यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है. समुदाय के लोग या फिर कोई भी सामाजिक संगठन, स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं. अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं.वहीं, न्यौता भोज स्कूल में दिए जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं है बल्कि यह विद्यार्थियों को दिए जा रहे भोजन का पूरक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *