तत्काल पुलिस सहायता चाहिए तो करें अपने मोबाइल में स्पीड डायल या क्विक डायल फीचर्स का प्रयोग- रोहित मालेकर थाना प्रभारी

बालोद।हम सब कभी न कभी कुछ ये मुसीबत में फंस जाते हैं उस समय हमें तत्काल मदद की आवश्यकता होती है ऐसे समय में हमें किसी घर परिवार या पुलिस को मदद मांगने के लिए नंबर पर फ़ोन करने की आवश्यकता होती है ऐसे समय में हमारे पास समय नहीं होता है ऐसे समय हमें क्या करना चाहिए इनके बारे में आओ जानते हमारे साईबर एक्सपर्ट से….


रोहित मालेकर थाना प्रभारी व साईबर एक्सपर्ट गुंडरदेही ने जागरूकता अभियान के तहत बताता कि

जब हमें किसी नंबर पर कॉल करने के लिए उस नंबर को अपने मोबाइल के फोनबुक पर सर्च करने की आवश्यकता ना हो , और ना ही उस नंबर को डायल करने की आवश्यकता हो , केवल एक अंक  को लोंग प्रेस करने मात्र से उस नंबर पर कॉल लग जाना स्पीड डाइल या क्विक डायल कहलाती है।

Speed dial की आवश्यकता

जब हम किसी नंबर पर दिन में कई बार कॉल करते हैं ,  तो हम  नंबर को या तो डायल करते
है, या फिर फोन बुक से सर्च करके कॉल लगाते हैं। पर यदि आप उस नंबर को स्पीड डायल में सेव कर देते है तो आपको बार बार फोन बुक में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। और आप केवल एक नंबर को लॉन्ग  प्रेस करके कॉल लगा सकते है।

मुसीबत में स्पीड डायल का महत्व

क्विक डायल की सबसे अधिक आवश्यकता तब होती है। जब आप किसी मुसीबत में हो और आपको किसी अपने, जो कि आपकी मदद कर सकता को कॉल लगाना हो, तब आप स्पीड डायल की मदद से उसे केवल एक  नंबर दबाकर तुरंत कॉल लगा सकेंगे। इसके लिए आप निकटम पुलिस थाने के नंबर को स्पीड डॉयल में डालकर सेव कर सकते है।

दोस्तो ,बैंक एटीएम गार्ड , पेट्रोल पंप, सराफा कारोबारियों ,व ऐसे संस्थानों जहाँ पर भारी रकम का लेन देंन होता हो  ,स्पीड डायल का उपयोग किसी भी प्रकार की इमेरजेंसी काल करने के लिए कर सकते है। अगर आपको पुलिस थाने से  मदद चाहिए ,थाने का नंबर आप याद नही रख पाते तो आप अपने  क्षेत्र के थाने का नम्बर स्पीड डायल में सेट करके रख सकते है इससे थाने के नंबर याद किये बिना ही किसी एक नंबर को डायल करके आप थाने में काल कर सकते है।
महिलाओ व बच्चो को भी स्पीड डायल का उपयोग करना चाहिए ।उनके लिए आपके मोबाइल फ़ोन में दिया हुआ यह स्पीड डायल का फीचर सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है।