भूपेश बघेल मुख्यमंत्री का बालोद दौरा का प्रोटोकॉल हुआ जारी देखे 28 दिसंबर को कितने बजे पहुंचेंगे और बालोद जिले में कहां कहां कौन कौन से कार्यक्रम में शिरकत करेंगे

दैनिक बालोद न्यूज।भूपेश बघेल मुख्यमंत्री 28 दिसंबर को बालोद जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री का प्रोटोकाल जारी हुआ है जिसमें सर्व प्रथम रायपुर से दोपहर12.30 बजे हेलिकॉप्टर से डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम गोडमर्रा दोपहर 12.55 को पहुंचेंगे दोपहर 1.00 बजे से 2.00 बजे तक गोडमर्रा में किसान सम्मेलन में शामिल होंगे साथ ही स्व राजीव गांधी के मूर्ति का अनावरण करेंगे फिर गोडमर्रा से दोपहर 02.05 बजे बालोद के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे दोपहर 2.15 बजे से 3.00 बजे तक बालोद में आयोजित गीता जयंती व वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे। फिर दोपहर 3.05 बजे रायपुर वापसी के लिए उड़ान भरेंगे।