रेत खदान में अवैध रेत खनन व परिवहन करते खनिज विभाग ने पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा की कार्यवाही

माइनिंग को मिली बड़ी सफलता अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए पांच ट्रैक्टर को पकड़ कर कार्रवाई

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।आज माइनिंग को मिली बड़ी सफलता अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए पांच ट्रैक्टर को पकड़ कर कार्रवाई जिसमें गुंडरदेही के जाने-माने रेत माफियाओं का नाम सामने आया है इसके पूर्व भी अवैध रेत परिवहन करते हुए कार्यवाही किया जा चुका है।

गुंडरदेही तांदुला नदी रेत घाट में अवैध रेत खनन व अवैध परिवहन की शिकायत पर लगातार खनिज विभाग को मिल रही थी जिस पर खनिज विभाग दल द्वारा निरीक्षण पर निकले और औचक छापामार कार्रवाई में रंगकठेरा घाट पर अवैध रूप से रेत खनन व परिवहन करते खनिज विभाग ने पांच ट्रैक्टरों को पकड़ कर अवैध खनिज खनन व परिवहन की धारा के तहत कार्रवाई की कार्यवाही करने वालों में खनिज विभाग के खनिज निरीक्षक शशांक सोनी खनिज सुपरवाइजर श्रीकांत यादव आरक्षक दानेश श्रीवास आरक्षक मनीष सेन पहुंचे और कार्रवाई की कार्रवाई की गई सभी ट्रैक्टर सोल्ड नई गाड़ी है बिना नंबर की जिसमें खुद को रेत माफिया कहने वाले पवन धनकर रंगकठेरा, रामसेवक निषाद रंगकठेरा ,सरपंच पति रंगकठेरा नरेश साहू , उपसरपंच पुत्र रंगकठेरा संजय बांधे, व लक्ष्मी सिन्हा की ट्रैक्टर पर कार्रवाई हुई खनिज विभाग द्वारा प्रकरण तैयार कर विभाग को सौंपा एवं सभी पांच ट्रैक्टरों को सुरक्षा हेतु गुंडरदेही थाना में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *