चोरों की बढ़ी हिम्मत, बालोद कलेक्टोरेट से ही कर ली कंप्यूटर की सीपीयू चोरी, बालोद पुलिस ने दर्ज किया मामला, कक्ष क्रमांक 50 से हुई चोरी

बालोद। अब तक चोरी की कई वारदातें सामने आई है। किसी के सूने मकान तो किसी के दुकान से चोरियां हुई है। लेकिन बालोद जिले में अब चोरों की हिम्मत इस कदर बढ़ गई है कि उन्होंने सीधे जिला प्रशासन के दफ्तर यानी कलेक्ट्रेट पर ही धावा बोल दिया है। यहां के कक्ष क्रमांक 50 से कंप्यूटर के पार्ट्स चोरी हो गए हैं। दरअसल में जिला कलेक्टर कार्यालय बालोद के कक्ष क्रमांक 50 लिपिक एवं लाइसेंस शाखा कलेक्टर कार्यालय से कंप्यूटर का सीपीयू चोरी हो गया है।

सीपीयू जो कि कंप्यूटर का अहम पार्ट होता है इसके चोरी होने से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं तो वहीं इस कार्यालय के सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ राकेश ठाकुर की लिखित शिकायत के बाद बालोद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380 का केस दर्ज कर लिया है। चोरी कब हुई है किसी को कोई अंदाजा नहीं है लेकिन जब काम शुरू करने के लिए कंप्यूटर चालू करने स्टाफ पहुंचे तो सीपीयू गायब था। अन्य स्टाफ भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात करने लगे। चौकीदार धनीराम जांगड़े देवेंद्र कुमार यादव छुट्टी में थे। चाबी ड्यूटी पर नरोत्तम, डुमेश्वरी ठाकुर थे। सभी से पूछताछ हुई लेकिन कोई जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं। जिसके बाद अपर कलेक्टर एके वाजपेई के निर्देश पर थाने में मामले की लिखित शिकायत की गई है। पुलिस व प्रशासन ट कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है ताकि कुछ सुराग मिल जाए लेकिन अब तक कुछ हासिल नहीं हुआ है।