पुलिस विभाग में 5 एडिशनल एसपी व 2 डीएसपी का तबादला किया
दैनिक बालोद न्यूज/रायपुर।पुलिस विभाग में 5 एडिशनल एसपी व 2 डीएसपी का तबादला किया है।सीडी तिर्की को एडिश्नल एसपी मुंगेली से रायपुर पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। वहीं पंकज कुमार शुक्ला को एडिश्नल एसपी कोरिया से एडिश्नल एसपी बीजापुर, अनिल सोनी को एडिश्नल एसपी कवर्धा से एडिश्नल एसपी जांजगीर, संजय कुमार महादेवा एडिश्नल एसपी जीपीएम से एडिश्नल एसपी मुंगेली, मधुलिका सिंह को एडिश्नल एसपी जांजगीर से एडिश्नल एसपी कोरिया भेजा।