देशभर में लागू हुए तीन नए अपराधिक कानून, थाना प्रभारी वीणा यादव ने थाना परिसर में जागरुकता अभियान चलाकर दिया नवीन कानून की जानकारी
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गूंडरदेही।देशभर में 1 जुलाई 2024 यानी आज के दिन तीन नए आपराधिक कानून लागू किए गए हैं तीनो नए आपराधिक कानूनों में भारतीय न्याय संहिता (BNS) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) 2023 को लागू किया गया है यह नवीन कानून दिसंबर 2023 में पारित हुआ संसद द्वारा पारित किया कानून 1 जुलाई से पूरे देश भर में लागू हो गया है तीनों नए कानून भारतीय दंड संहिता (1860) आपराधिक प्रक्रिया संहिता (1898) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (1872) का स्थान लिए हैं।
देश में लागू हुए तीन नए आपराधिक कानून की जानकारी देने गुंडरदेही थाना परिसर में जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया जहां थाना प्रभारी वीणा यादव द्वारा सरपंच, कोतवाल, व्यापारी व बड़ी संख्या में आए गणमान्य नागरिकों को तीनों नए कानून की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया गया।
कार्यक्रम पश्चात हुआ पौधारोपण
जागरूकता अभियान कार्यक्रम के बाद थाना परिसर में सरपंच कोटवार गणमान्य नागरिकों वा थाना स्टाप द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
थाना प्रभारी वीणा यादव ने लोगों से आग्रह भी किया कि हमें पर्यावरण बचाने की ओर भी ध्यान देना है अभी बारिश का समय है प्रत्येक नागरिक एक-एक पौधा जरूर लगाए हम सब मिलकर ही पर्यावरण को फिर से हरा भरा कर सकते है।