रजोली गांव के लोगो ने खोया अपना वीर जवान पूरा गांव शोक में डूबा सभी गांव वालो का रो रो कर हाल बेहाल
क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने गहरी शोक व्यक्त किया है
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।गुंडरदेही क्षेत्र के ग्राम रजौली निवासी भारतीय सेना के जवान युवराज चंद्राकर का छुट्टीयों से अपने ड्यूटी यूनिट लौटते समय सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। 14 अगस्त 2017 से देशसेवा का जज्बा लेकर वे सेना में भर्ती हुए थे। लंबे समय तक लद्दाख जैसे दुर्गम क्षेत्र में पदस्थ रहे युवराज चंद्राकर का अभी हाल ही में पठानकोट यूनिट में तबादला हुआ था इसी दौरान वे छुट्टियां बिताने घर आये थे। यूनिट से वापसी का आदेश मिलने पर वे अपनी ड्यूटी निभाने घर से एक साथी के साथ निकले थे इसी दौरान ग्राम अंडा के समीप सड़क हादसे ने इस देशभक्ति के चिंगारी को सदा के लिए बुझा दिया साथ ही उनका साथी भी दुर्घटना के बाद घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। वे ग्राम रजौली के यमुनाप्रसाद चंद्राकर एवं शीतेश्वरी चंद्राकर के पुत्र थे। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और उनके हर एक शुभचिंतक अपने देश के इस रक्षक को अंतिम विदाई देने लालायित रहा।
उनके निधन पर क्षेत्रीय विधायक कुँवर सिंह निषाद,जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया
बटालियन के जवान एवं रिटायर्ड आर्मी जवान रनचिरई थाना प्रभारी यामन कुमार देवांगन एवं थाना स्टॉप दुर्ग बालोद व रनचिरई के पुलिस स्टॉप पहुंच कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर ग्रामीण पंचगन सैकड़ों ग्रामीण युवा साथी सरपंच ओम नेताम उपसरपंच हेमशंकर एवं पूरे गांव के ग्रामीणों ने अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी।