बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि हुई जिसमें किसानों के फसल चौपट हो गये है जिसे ध्यान में रखते हुए कुंवर सिंह निषाद विधायक गुंडरदेही ने कलेक्टर को पत्र लिखकर किसान हित में ये रखें मांग
दैनिक बालोद न्यूज।बेमौसम बारिश से देश भर के किसानों को खासा नुकसान हो रहा है. बारिश के साथ कई जगह तेज हवाएं व ओलावृष्टि होने से किसानों के गर्मी फसल धान व खेतों में पकी गेंहू की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. दलहनी फसल चना मसुर मटर व गेहूं को भी इस बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है. अप्रैल के महीने में इस तरह अधिक बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया है जिसे ध्यान में रखते हुए गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कलेक्टर बालोद को पत्र लिखकर मांग किया है कि असमय अधिक बारिश व ओलावृष्टि होने से गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के किसानों के खेतों में खड़े फसल को भारी नुक़सान हुआ है जिसे ध्यान में रखते हुए किसानों को उचित मुआवजा देने के लिए लिए कलेक्टर बालोद को आग्रह किया है।