सड़कों पर मवेशी मचा रहे हैं जमकर उत्पाद नगर पंचायत गुंडरदेही के अधिकारी, अध्यक्ष नहीं दे रहे ध्यान

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।नगर के धमतरी चौक, बस स्टैंड ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही वह आने को जगहों पर मवेशियों को जमाने लगे रहते है जिसे राहगीरों को तो परेशानी होती ही है साथ है साथ मवेशी हाथों में रखें सामानों को निकाल कर खा जाते हैं जिससे लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही के सामने मवेशियों का जमावड़ा दे रहा है दुर्घटना को आमंत्रण

हम बताते कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही के सामने मवेशियों को जामवाड़ा लगा रहता है, हॉस्पिटल की के सामने नगर पंचायत अध्यक्ष रानू हेमंत सोनकर का घर है, लेकिन अध्यक्ष महोदिया रोजाना इसी रास्ते से आना जाना करते है। साथ साथ इसी रास्ते पर देसी विदेशी मदिरा दुकान है जहां रोजाना शराब पीकर तेज रफ्तार से वाहनों को चलाते हुए शराबी आते है, सड़को में मवेशियों का जमवाडा लगा होने से छोटी बड़ी दुर्घटना हमेशा होती रहती है अगर जल्द से जल्द इसमें कोई उचित कार्यवाही नहीं किया गए तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसका जिम्मेदार नगर पंचायत का अधिकारी होंगे।

पूर्व सरकार की गाैठन योजना थी अच्छी राहगीर

इस पर राहगीरों का कहना है कि सड़कों पर मवेशियों का उत्पात ज्यादा हो गया है, मवेशी गाड़ी के डिग्गी में रखें फल फूल सब्जी व अन्य सामानों को निकाल कहा जाते हैं, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इससे बेहतर तो गाैठन योजना थी कम से कम मवेशी गाैठनो में तो रहते थे अभी गौठान योजना बंद है जिसका खामियाजा अब नगरवासियों वा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। इसके बावजूद गुंडरदेही नगर के अधिकारी कर्मचारी वा अध्यक्ष इन पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *