अघोषित बिजली कटौती की समस्या को लेकर गुण्डरदेही विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुभव शर्मा के नेतृत्व में तत्काल समस्या निवारण के लिए अर्जुंदा जे ई को सौंपा ज्ञापन।
तीन दिवस के भीतर समस्या का निदान नहीं होने पर चक्का जाम करने की दी चेतावनी।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अनुभव शर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 08 अप्रैल दिन सोमवार को विद्युत वितरण उपकेंद्र अर्जुन्दा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिससे क्षेत्र के किसानों, विद्यार्थियों, घरेलू महिलाओं, व्यापारियों एवम आमजन को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आमजनों में विद्युत विभाग के प्रति भारी रोष एवं आक्रोश व्याप्त है।
जिसके कारण आमजनों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तीन दिवस के भीतर अघोषित विद्युत कटौती में सुधार नहीं किया गया तो जनता की समस्या को देखते हुए गुण्डरदेही विधानसभा युवा कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक चक्का जाम किए जाने हेतु कनिष्ठ अभियंता विद्युत वितरण उपकेंद्र अरजुंदा को ज्ञापन सौंपा गया ।
जिसमे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतु राम पटेल, ऋषि कुमार बांडे , एल्डरमैन सुरेश गांधी, पार्षद जितेंद्र निषाद, बूथ अध्यक्ष हलधर गजेंद्र, मनीष टंडन, सागर साहू, हरि साहू, अरविंद यादव, चित्रांश गेंद्रे, जनक साहू,दीपेंद्र सेन, मनोज चंद्रवंशी, योगेंद्र सेन, हेमंत निर्मलकर, सत्यप्रकाश, नगूराम साहू, साधु राम साहू, नेम साहू अन्य युवा कांग्रेस एवम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।