मुख्यमंत्री के नाम लेकर मुरूम माफिया कर रहे हैं अवैध मुरूम उत्खनन ग्राम सरपंच को भी नहीं है इसके जानकारी क्षेत्रीय विधायक ने कार्यवाही के लिए एसडीएम को कहा पढ़ें खबर

गुण्डरदेही विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम बघेली में इन दिनों अवैध रूप से मुरूम खनन धड्डाले से चल रहा है

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही। गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के अर्जुन्दा थाना अंतर्गत ग्राम बघेली मोंहदीपाट के पास 04 से 05 दिनों से माउंटेन के माध्यम से 20 से 25 हाइवा से अवैध मुरूम उत्खनन हो रहा है ठेकेदार के पास न तो किसी भी प्रकार पंचायत से अनुमति लिया है और नही खनिज विभाग से अनुमति लिया है आपको बता दें कि हमारे दैनिक बालोद न्यूज़ के संवाददाता चंदन पटेल ने मुरूम खनन करने वाले से बात करने की कोशिश किया तो मुरम खनन करने वाला व्यक्ति हमारा आदमी मुख्यमंत्री के पास बैठा है हमारे ऊपर से लेकर नीचे तक सबसे पहचान है जो करना है कर लो करके धोस दिखाकर संवाददाता से उलझुलुल बात करने लगा जिस की जानकारी माइनिंग ऑफिसर को दे दिया गया है। अब देखना यह है कि इन पर कोई कार्यवाही हो पाता है या नहीं।

अवैध मुरूम तस्कर मुरूम खनन कर एक जिले से दूसरे जिले ले जा रहे है मुरूम

मिली जानकारी के अनुसार ओबराय कंपनी की गाड़ी में अवैध रूप से मुरूम खनन कर एक जिला से दूसरा जिला ले जाया जा रहा है। जिसे नही किसी प्रकार के माइनिंग वह ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पारित नहीं किया है मुरूम तस्कर पैसा बचाने के लिए अवैध रुप से चोरी छिपे मुरूम खनन कर पैसा कमा रहे है।

अवैध मुरूम खनन को लेकर ग्राम बघेली के सरपंच श्रीमती सरिता ठाकुर से जानकारी लेने पर पता चला की पंचायत को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है ना ही कोई प्रस्ताव पारित है। मुरूम तस्कर अवैध रूप से मुरूम खनन कर रहे है जिसमे कार्यवाही होना बेहद जरूरी है।

अवैध मुरूम खनन करने वाले को जैसे ही पता चला की कार्यवाही करने से एसडीएम वा माइनिंग की टीम आ रही है तो आनन फानन में गाड़ियों को लेकर भाग गए।

कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने कहा कि

अवैध मुरूम खान की जानकारी क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद को पता चलने पर एसडीएम को सूचित कर कार्यवाही करने की बात कही है मुख्यमंत्री का नाम लेकर अवैध खनन करके मुख्यमंत्री को बदनाम करने का कोशिश किया जा रहा है कितना भी पहुंच पकड़ वाले ठेकेदार क्यों न हो जो अवैध खनन में संलिप्त हैं उन सब पर अवश्य कार्यवाही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *