कप्तान के लिए दूसरी दफा बड़ी चुनौती…?

क्षेत्र में मौजूद टीम

बालोद।जिले में हाथियों की दस्तक देने के बाद पूरा विभाग हुआ एलर्ट। जिले के फॉरेस्ट विभाग के लिए यह दूसरी दफा है जब विभाग को बार बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा। बीते वर्ष के दिसम्बर व जनवरी माह में बाघ की दस्तक के बाद ऐसी ही एक चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। वही इस बार हाथियों के दल की दस्तक के बाद हाथियों को बिना नुकसान पहुचाए जिले से बाहर खदेड़ना वन विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती है।

बीते वर्ष बाघ दस्तक के दौरान क्षेत्र की दौरा करते dfo

वन विभाग के कप्तान डीएफओ सतोविषा समाजदार अपनी पूरी टीम के साथ कल से दिन रात क्षेत्र का दौरा कर सेटेलाइट से भी हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं। वही एतिहातन के तौर पर ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणों को सूचित कर दिया गया है कि ग्रामीण अभी जंगल ना जाए। डीएफओ समाजदार द्वारा प्रयास किया जा रहा है। कि हाथियों से किसी तरह कोई जनहानि ना हो और सकुशल उन्हें दूसरे के जिले के जंगलों में खदेड़ा जा सके।