बैंक प्रबंधक को हटाने किसान कांग्रेस एवं ग्राहकों ने धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन की चेतावनी
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।अर्जुनी स्थित यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक के किसानों एवं ग्राहकों से दुर्व्यवहार को लेकर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष, ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष और प्रताड़ित खाताधारक 31 जुलाई सोमवार को उग्र आंदोलन किये । यूनियन बैंक अर्जुनी शाखा के प्रबंधक को हटाने के लिए ब्लॉक किसान कांग्रेस डोंगरगांव के द्वारा किसानों की समस्याओं को सुनकर क्रोधित जताई जब यह जानकारी पता चला तब किसानों एवं किसान कांग्रेस के सदस्यों के द्वारा यह आंदोलन किया गया और राजनांदगांव जिला कलेक्टर प्रबंधक को हटाने के लिए आवेदन किए हैं। ब्लॉक किसान कांग्रेस के अध्यक्ष ने बताया है कि यूनियन बैंक शाखा अर्जुनी बहुत सारे किसान केसीसी खाताधारक है जब किसान रिनुअल कराने के लिए बैंक जाता है तब बेवजह वकील से सर्च रिपोर्ट एवम नोटरी से स्टाम सत्यापित कर बैंक के चक्कर महीनों घूमाते है।और बैंक में किसान व खाताधारक किसी भी तरह से जब किसान कुछ पूछते हैं तो बदतमीजी से बाते करते है। और दुर्व्यवहार किया जाता है ऐसे कई कारण है जो बैंक प्रबंधक के आवाज उठा रहे हैं किसान एवं खाताधारक। जिसके कारण यूनियन बैंक शाखा अर्जुनी के प्रबंधक को हटाने के लिए आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।
बैंक प्रबंधक एल के नेताम से यूनियन बैंक के खाताधारी त्रस्त है। इस लिए बैंक में लोन लेने के लिए जाते है तो कुछ दिनों का काम को बैंक प्रबंधक महीनों लगा देती हैं। किसान कांग्रेस किसानों की समस्याओं को मिल जुलकर आवाज उठाई। यूनियन बैंक अर्जुनी के शाखा में बैठने के लिए पर्याप्त खुर्सिया नहीं है । ग्राहक बैंक के बाहर बरसात के दिनों में पानी में भीगते रहते हैं गर्मी के दिनों में गर्मी से झुलस ते रहते हैं बैंक प्रबंधक की कार्यशैली से ग्राहक एवं किसान परेशान हैं इसलिए बैंक के ग्राहक आज बाध्य होना पड़ा। इस धरना प्रदर्शन पर मदन वीरेंद्र , टीकम ,दूरदर्शन , समारू , राधे लाल, डॉ. नरेंद्र , संध्या , मोहनिश , कुंभ , राजेंद्र पुरुषोत्तम ,हेमंत कुलेश्वर , महेश आदि समिति थे।
इस धरना प्रदर्शन में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया और जल्द ही उनके ऊपर कार्यवाही की मांग की गई। और आगे कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र आंदोलन एवं चक्का जाम की चेतावनी दी गई है