09 साल से फरार स्थायी वारंटी आरोपी को डौण्डीलोहारा पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी को हिरासत में लेने के बाद न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया

दैनिक बालोद न्यूज।पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या) बालोद सुश्री नवनीत कौर के मार्गदर्शन में जिला बालोद के समस्त थानों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के लंबित स्थायी वारंटी को तामिल करने के निर्देश पर थाना डौण्डीलोहारा में लयित स्थायी वारंटियों की पतासाजी की गई 01 स्थायी वारंटी के सकुनत पर आने की मुखबीर सुचना पर थाना डौण्डीलोहारा से टीम गठित कर प्र. आर. 1543 सुमन सिंह, आर. 290 मो. अशफाक आर. 548 रूपेश सलाम के द्वारा थाना डौण्डीलोहारा के अप.क्र. 122/14 धारा 384, 147, 148, 149 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत घटना दिनांक 18.08.14 से प्रकरण के नामजद फरार आरोपी लच्छुराम उर्फ लक्ष्मण कुमार पुरामें आत्मज बुधुराम पुरामें आयु 35 साल निवासी कहडबरी थाना खड़गांव जिला राजनांदगांव स्थायी वारंटी के निवास स्थान ग्राम कहडबरी थाना खड़गांव से दिनांक 21.09.23 को प्रातः दबिस देकर घेराबंदी कर स्थायी वारंटी को हिरासत में लेकर माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी डौण्डीलोहारा के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया है।

अपराध क्रमांक 122/ 2014 धारा 384, 147, 148, 149 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपियो द्वारा दिनांक 18.08.14 को रात्रि के लगभग 11:00 बजे ग्राम मंगचुवा शराब दुकान के सामने खतरनाक आयुध से सुसज्जित होकर विधि विरुद्ध जमाव का गठन किया जिसका उद्देश्य प्रार्थी अमरेन्दर सिंह को नकली नक्सली बनाकर इस भय में डालकर शराब दुकान को फोन करने के बाद खोलने नही तो दुकान जला देने की धमकी देकर 25 लाख रू., 03 कुन्टल बारूद, 01 कुन्टल सोरा, गंधक, रेडियो सेल 100 नग, वायर 100 मीटर, ऐसलर गन 20 नग, एक्सन जुता 20 नग, जेलेटिन 20 किलो, डेटोनेटर 100 किलो, वर्दी 50 मीटर की परिदात करने के लिए बेईमानी से उत्प्रेरित किया तथा उक्त दिनांक समय स्थान पर बिना अनुज्ञप्ति के छोटे बंदुक एवं भरमार बंदुक को अपने कब्जे में अवैध रूप से रखकर थारा 03 आयुथ अधिनियम के नियमों को उलंघन किया था प्रकरण में दिनांक 19.08.14 को 11:00 बजे मो.नं. 9630145096 में मो.नं. 9589168690 से कॉल कर एक आदमी स्वयं को श्यामलाल गावड़े नक्सली दादा बताते हुए भयभीत किया जिससे शराब भट्टी मैनेजर विनोद सिंह नक्सली भय से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराये थे परन्तु आस पास के लोगों से जानकारी लेने पर मालुम हुआ कि आरोपीगण फर्जी नक्सली बनकर भयभीत कर रकम उगाही करते है उक्त घटना की रिपोर्ट प्रार्थी अमरेन्दर सिंह के द्वारा थाना डौण्डीलोहारा में दर्ज कराया गया था प्रकरण में विवेचना दौरान 04 आरोपीगणों को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था प्रकरण में 02 नामजद आरोपी लच्छु राम उर्फ लक्ष्मण पुरामे पिता बुध्धुराम पुरामे उम्र 35 साल साकिन कहडवरी थाना खड़गांव जिला राजनांदगांव एवं लिलेश उसेंडी पिता कृष्ण उसेंडी आयु लगभग 21 साल निवासी हितागांव थाना दुर्गकोंदल जिला कांकेर घटना दिनांक से फरार थे। जिसका स्थायी वारंट थाना डौंडीलोहारा में 09 वर्षों से लंबित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *