हे भगवान भ्रष्टाचार ऐसा कि ये तो मृत व्यक्तियो को जिवित बताकर पेंशन की राशि गबन कर लिया अब भ्रष्टाचार में लिप्त पुर्व सरपंच व सचिव दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ये मामला बालोद जिले का है अवश्य पढ़ें

डेढ वर्षो से पुलिस कि गिरफ्तारी से बचने के लिए लुक छिप रहा था

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही। ग्राम पंचायत काचांदूर के तत्कालीन सरपंच व सचिव द्वारा जनवरी 2022 में ग्राम पंचायत काचांदूर के मृत हितग्राहियों को जीवित बताकर 23 महीनों तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की ₹49350 की राशि को निकालकर गबन किए जाने की रिपोर्ट जनपद पंचायत गुंडरदेही के करारोपण अधिकारी केशव राम अहिर द्वारा लिखाई गई थी जिस पर गुंडरदेही पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 5/22 धारा 420 ,409 भारतीय दंड विधान कायम कर विवेचना में लिया गया था l
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण के आरोपी पंचायत सचिव दुर्गेश सोनी को थाना गुंडरदेही पुलिस के द्वारा 28 जुलाई को थाना लाकर पूछताछ करने पर ग्राम पंचायत कचांदूर के पूर्व सरपंच द्रोपदी चंद्राकर के सहमति से ग्राम कचंदूर के मृत हितग्राहियों को जीवित बताकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि ₹49350 को निकालकर गवन करना स्वीकार करने पर आरोपी ग्राम पंचायत कचांदूर की पूर्व सरपंच द्रोपदी चंद्राकर व सचिव दुर्गेश सोनी को 28 जुलाई को ही गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है l उक्त प्रकरण को सुलझाने में थाना गुंडरदेही से सहायक उप निरीक्षक अरविंद साहू, सहायक उपनिरीक्षक लता तिवारी, आरक्षक पंकज तारम म. आरक्षक अरनिका ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *