आगामी होली त्यौहार को देखते हुए थाना डौंडीलोहारा में शांति समिति की बैठक
दैनिक बालोद न्यूज/डौंडीलोहारा।पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशन एवं अतिरक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी एवं श्रीमती मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन,में थाना प्रभारी डौंडीलोहारा निरीक्षक मुकेश सिंह की उपस्थिती मे दिनांक मार्च को थाना डौंडीलोहारा में आगामी होली त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक रखी गई थी।
उक्त बैठक में थाना प्रभारी डौंडीलोहारा मुकेश सिंह,
एसडीएम शिव नाथ बघेल, तहसीलदार हिंसा राम नायक
नगर पंचायत अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम. उपाध्यक्ष नेहा उपाध्याय. सभी वार्ड पार्षद. मीडिया कर्मी. व्यापारी संघ. सहित मुसलमान समुदाय के प्रमुख लोग भी बड़ी उपस्थिति थे। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और आए लोगों से पुलिस प्रशासन ने छेत्र में शांति व्यवस्था के साथ होली त्यौहार मानने की अपील किए। साथी अगर छेत्र में कुछ भी अप्रिय घटना घटता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करने कहा गया।